Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: गंगा स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

Bhagalpur News: गंगा स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

0
Bhagalpur News: गंगा स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
सुलतानगंज में गंगा स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूबे.

Bhagalpur News: भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित मसदी पंचायत के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान दो बच्चे डूब गए. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुमार, सीओ रवि कुमार, बीडीओ संजीव कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. नाविक शंकर कुमार की मदद से 12 वर्षीय अंकेश कुमार (पिता राकेश यादव, वार्ड संख्या 4) का शव बरामद कर लिया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं, 14 वर्षीय विशाल कुमार उर्फ पीयूष कुमार (पिता रोहन कुमार, वार्ड संख्या 1, मसदी) की तलाश एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा में जारी है. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे स्नान करने गए थे और अचानक गंगा में धंसान होने से डूब गए. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version