Bhagalpur News: इंटरस्टेट बस स्टैंड की जमीन अधिग्रहण के लिए राशि 14.81 करोड़ से घटाकर किया 11.66 करोड़

Featured Image

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर अंतरराज्जीय बस पड़ाव बनना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की स्वीकृ राशि घटा दी गयी है.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर अंतरराज्जीय बस पड़ाव बनना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की स्वीकृ राशि घटा दी गयी है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित जिले के गोराडीह अंचल क्षेत्र में बाइपास के समीप अंतर्राज्यीय बस पड़ाव का निर्माण होगा. 15 एकड़ पांच डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. इसके अधिग्रहण के लिए अनुमानित व्यय की राशि 14 करोड़ 81 लाख 20 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास व आवास विभाग ने प्रदान कर दी थी, जिसको रद्द कर दिया गया है.

पूर्व में 31 जनवरी को नगर विकास व आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने महालेखाकार को स्वीकृति पत्र भेजा था. अब राशि घटाकर स्वीकृति पत्र भेजा है, जिसकी कॉपी जिला प्रशासन को भेजी गयी है.

इस राशि को अब घटाकर 11 करोड़ 66 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति दी है.

किस वजह से घटायी राशि?

भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने यूडीएचडी से अनुरोध किया कि गोराडीह में नव अंतरराज्यीय बस पड़ाव के निर्माण के लिए चिह्नित 15 एकड़ 05 डिसमिल भूमि अधिग्रहण के लिए पूर्व में उपलब्ध कराये गये रैयती भूमि के खतियानी स्वरूप वर्तमान में परिवर्तित हो गया है. इस कारणवश रैयत को भुगतान की जाने वाली भू-मुआवजा की संशोधित अनुमानित व्यय की राशि 11 करोड़ 66 लाख 36 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाये.

इसे भी पढ़ें

भागलपुर सिटी में इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, PM कार्यक्रम के चलते जान लें ट्रैफिक व्यवस्था

भागलपुर शहर में बनेगा ट्रैफिक थाना भवन, खर्च होंगे 04.59 करोड़ रुपये

यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दी गयी है. गत एक फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर भागलपुर आये थे. उन्होंने भागलपुर आने के बाद अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के निर्माण की घोषणा की थी.

नगर आयुक्त को राशि ट्रांसफर करने का निर्देश

नगर विकास व आवास विभाग ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि उक्त राशि अविलंब समाहर्ता को ट्रांसफर कर दें. नगर आयुक्त द्वारा समाहर्ता से उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त कर विभाग को 18 माह के अंदर उपलब्ध कराया जायेगा.

जानें, कहां बनेगा इंटरस्टेट बस स्टैंड

अंतरराज्यीय बस स्टैंड के लिए गोराडीह प्रखंड मार्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगरपुर के समीप 15 एकड़ पांच डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. यह बाइपास के निकट स्थित है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: