Bhagalpur News: पीएम कार्यक्रम को लेकर पार्किंग स्थलों और विभिन्न रूटों पर तैनात दंडाधिकारी पुलिस बलों को अपने-अपने पोस्ट पर सुबह 6 बजे से ही तैनात हो जाने का निर्देश मिला है.
Bhagalpur News: प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भागलपुर के हवाई अड्डा परिसर में सोमवार 24 फरवरी 2025 को निर्धारित है. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर शहर के पांच रूटों पर ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा 24 फरवरी के यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान, कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए सेक्टर यानि दर्शक दिर्घा, गैंग-वे, वीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा, वीवीआईपी दीर्घा के संबंध में बताया गया. पार्किंग स्थलों पर एवं विभिन्न रूटों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस बलों को अपने-अपने पोस्ट पर सुबह 6 बजे से ही तैनात हो जाने का निर्देश दिया गया.
पदाधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुऎ वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में तैनात पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को कार्यक्रम में आने वाले भीड़ को विभिन्न सेक्टरों में सलीके से बैठाना है. उन्होंने बताया की ए, बी, सी, डी, ई, एफ की पंक्तियों में 9-9 सेक्टर यानी की पूरे 56 सेक्टर बनाए गए हैं और प्रत्येक सेक्टर में उसका बोर्ड ए 1, ए2, ए3, ए4… लगा हुआ है. किस सेक्टर में किसकी ड्यूटी है यह स्पष्ट मालूम रहना चाहिए है. उन्होंने कहा कि आज ही फुल ड्रेस रिहर्सल होना है.
इसे भी पढ़ें
पीएम का भागलपुर दौरा आज, किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा
इसलिए सभी लोग अपनी अपनी ड्यूटी स्थल को अच्छी तरह से देख ले व समझ ले और जान ले. उन्होंने कहा कि जो आपके अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी और कनीय पदाधिकारी आएंगे उनकी भूमिका क्या होगी? उन्हें भी आप ब्रीफ कर देंगे.
उन्होंने कहा कि ड्यूटी के वक्त सभी लोग का ध्यान अपनी ड्यूटी पर रखना है न की कार्यक्रम की ओर. ड्यूटी के समय कोई भी व्यक्ति अपना वीडियो नहीं बनाएगा, ना ही सेल्फी लेगा. कार्यक्रम में सिर्फ पदाधिकारी को ही मोबाइल लाने का निर्देश है. पुलिस एवं नीचे के कर्मियों को मोबाइल रखना परमिशन नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से किसी की भी कोई भी गतिविधि संदिग्ध लगे तो स्वविवेक से त्वरित कार्रवाई करना है. साथ ही अपने निकटस्थ उच्चाधिकारी को सूचित करना है. किसी भी घटना के लिए रिस्पांस टाइम बहुत कम रहता है, इसलिए सभी लोग ड्यूटी के दौरान अपने बुद्धि एवं विवेक का परिचय देंगे.
उन्होंने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को कहा कि वे ड्यूटी में लगे अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को पहचान लें तथा अपने स्तर से उन्हें ब्रीफ कर दें.
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिनकी ड्यूटी हेलीपैड, मुख्य, मंच वीवीआईपी पार्किंग, वीआईपी दिर्घा, वीवीआईपी दिर्घा, मिडिया दिर्घा, गैंग-वे में है वे सभी विशेष रूप से सचेत रहेंगे. उन्होंने बताया कि कौन सी दीर्घा किसके लिए बनाया है तथा किस तरह के पास वाले को कहां बैठना है.
उन्होंने कहा कि हर पास पर लिखा है कि वह पास किसके लिए है. उसी के अनुसार उन्हें बैठाना है. साथ ही सभी को अपने कर्तव्य के निष्पादन के संबंध में तथा दर्शकों को उपलब्ध विभिन्न सुविधा स्थल के संबंध में बताया.
बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सिटीएसपी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.