Home बिहार न्यूज (Bihar News) भागलपुर Bhagalpur News : भागलपुर में विसर्जन मार्ग का निरीक्षण, बच्चों की सुरक्षा...

Bhagalpur News : भागलपुर में विसर्जन मार्ग का निरीक्षण, बच्चों की सुरक्षा पर खास अपील

Bhagalpur News :भागलपुर में दुर्गा विसर्जन मार्ग का निरीक्षण पूजा महासमिति और नगर निगम ने संयुक्त रूप से किया. स्टेशन से लेकर विसर्जन घाट तक सुरक्षा व साफ-सफाई की स्थिति देखी गई. महासमिति ने निगम से रोशनी, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग रखी. बूढ़ानाथ व मायागंज में अतिरिक्त तालाब बनाने का आश्वासन निगम ने दिया. अभिभावकों से बच्चों के पैकेट में पता और मोबाइल नंबर लिखकर रखने की अपील की गई.

भागलपुर में विसर्जन मार्ग का निरीक्षण
भागलपुर में विसर्जन मार्ग का निरीक्षण.

Bhagalpur News : भागलपुर में दुर्गा पूजा के मद्देनज़र पूजा महासमिति और नगर निगम ने संयुक्त रूप से विसर्जन मार्ग का जायजा लिया. महासमिति अध्यक्ष अभय घोष सोनू, संरक्षक कमल जायसवाल और कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल के साथ मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त शुभम कुमार तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण का सिलसिला स्टेशन से शुरू होकर कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, माणिक सरकार चौक, आदमपुर चौक और खंजरपुर होते हुए विसर्जन घाट तक चला.

इसे भी पढ़ें-नाथनगर में ₹11 करोड़ से बनेगा नया बिजली उपकेंद्र, दिसंबर से शुरू होगा काम

निरीक्षण के दौरान महासमिति ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने की बात कही. निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी होंगी. इस बीच बूढ़ानाथ और मायागंज क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के लिए अतिरिक्त तालाब बनाने की मांग भी रखी गई, जिसे निगम 2 अक्टूबर तक तैयार कर देगा.

महासमिति ने अभिभावकों से खास अपील की है कि मेला और विसर्जन के दौरान अपने बच्चों की जेब या थैले में घर का पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखकर रखें. भीड़भाड़ में किसी बच्चे के खो जाने की स्थिति में यह जानकारी उन्हें तुरंत परिवार तक पहुंचाने में मददगार होगी.

इसे भी पढ़ें-

घंटाघर में निगम बनाएगा दुकान, चौक-चौराहों पर लगायेगा तिरंगा लाइट, दुर्गापूजा पर सख्ती

नीतीश कुमार ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की सौगात, हर छत पर सोलर लगाने का वादा

भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव, तनाव का माहौल

Exit mobile version