Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बालू की अवैध ढुलाई इस कदर बढ़ गयी है कि माफियाअें पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है लेकिन, इसका अब एक उपाय खनन विभाग ने निकाल लिया है और नदी से निकलने वाली सड़कों को खुदवा दी है.

Bhagalpur News: बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग ने नदि से निकले वाली सड़कों को खुदवा दी है. ताकि, बालू की अवैध ढुलाई पर अंकुश लग सके. दरअसल, नदियों से बालू की अवैध ढुलाई कर फल-फूल रहे माफियों पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग ने यह एक नया रास्ता अपनाया है. विभागीय अधिकारी को पूरी उम्मीद है कि उन्हें सफलता मिलेगी. बालू की अवैध ढुलाई पर अंकुश लग सकेगा. खनन विभाग विभाग ने जगदीशपुर प्रखंड के आठ सड़कों को जेसीबी और मजदूरों को लगाकर खुदवा दिया है. ये सड़कें ऐसी है, जिसका उपयोग बालू की अवैध ढुलाई के लिए माफिया लंबे समय से करते आ रहे हैं.

अब वे बालू लेकर इस सड़कों से नहीं जा सकेंगे. खनन विभाग ने सैदपुर, टहसूर, मोदीपुर सहित ब्रह्म स्थान व आसपास की आठ सड़कें हैं, जिसको जेसीबी लगाकर खुदवा दिया गया है. इससे अब नदियों की बालू चोरी नहीं हो सकेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अगले माह जारी होगा नदियों की बंदोबस्ती के लिए टेंडर

भागलपुर जिले की नदियों की बंदोबस्ती अभी होना बाकी है. सिर्फ एक नदी के एक यूनिट की ही बंदोबस्ती हो सकी. नदियों की बंदोबस्ती के लिए मुख्यालय में लंबित फाइलों को अब मंजूरी मिल गयी है. अगले एक माह में निविदा जारी होगी.

बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि होगी 25 करोड़ रुपये

नदियों की बंदोबस्ती पांच साल के लिए होगी. इसके लिए सुरक्षित जमा राशि 25 करोड़ रखी जायेगी. यानी, टेंडर में भाग लेने वालों को इससे आगे बोली लगानी होगी. जिस बंदोबस्तधारक को उच्चतम बोली रहेगा, उन्हें नदियों की बंदोबस्ती की जायेगी.

बंदोबस्ती होने वाली नदियां

बंदोबस्त होने वाली नदियां :- चानन, गेरुआ, अंधरी व कोसी

बालू घाटों की संख्या : 08

बालू और मिट्टी की अवैध ढुलाई करते दो टैक्टर पर 2.20 लाख का जुर्माना

खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. घोघा व झंडापुर से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. अवैध बालू व मिट्टी की ढुलाई करने के आरोप में पकड़ा है. दोनों ट्रैक्टरों पर करीब 2.20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.

जगदीशपुर में आठ सड़कों को जेसीबी लगाकर खुदवा दिया गया है. ताकि अवैध बालू की ढुलाई नहीं हो सके. नदी क्षेत्र से निकलने और गांवों की सड़कों को खुदवाया गया है. नदियों की बंदोबस्ती करने की मंजूरी मिल गई है. अगले माह में निविदा जारी होगी. दो ट्रैक्टरों को मिट्टी व बालू की अवैध ढुलाई करते पकड़ा गया है.-केशव कुमार, जिला खनिज विकास पदाधिकारीखान व भूतत्व विभाग, भागलपुर

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: