Bhagalpur News: भागलपुर के घोघा में दंगल के विजेता हरियााणा के कृष्णनंदन बने हैं. सरस्वती नाट्यकला मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.

Bhagalpur News: भागलपुर के घोघा में दंगल के विजेता हरियााणा के कृष्णनंदन बने हैं. सरस्वती नाट्यकला मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में कृष्णानंद पहलवान ने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई और चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया. गोड्डा के हारूण पहलवान दूसरे स्थान व पंजाब के तुषार तीसरे स्थान पर रहे. विजेताओं को सम्मानित किया गया. भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने प्रथम विजेता को 12100 रुपये व ट्राफी एवं दूसरे विजेता को 8100 रुपये व ट्राॅफी अरुण मंडल व श्याम यादव को देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें:

बिहार पुलिस के 4 वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, पढ़ें पूरी खबर

तीसरे विजेता को पंजाब के तुषार पहलवान को पूर्व जिला परिषद राजकुमार मंडल द्वारा 6100 रुपये व ट्राफी दिया गया. कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मेला अध्यक्ष ब्रह्म नारायण दूबे, उद्घोषक अजीत कुमार, बबलू यादव निर्णायक मंडली पंकज दूबे, मेला कमेटी में प्रताप यादव नीरज दूबे, संजय यादव, राकेश चौधरी, बिक्की अवस्थी, पंकज यादव व अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

पीरपैंती में कुश्ती के विजेता बने बनारस के अमित पहलवान

पीरपैंती के परशुराम में भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके फाइनल मुकाबला में बनारस के अमित कुमार यादव प्रथम स्थान पर रहे और उन्हें 2100 रुपये के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, दूसरे स्थान पर मिथिलेश कुमार, तीसरे स्थान ब्रजेश कुमार व मनीष बिहारी चौथे स्थान पर रहे.

सरस्वती पूजा पर तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामविलास पासवान, जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव एवं मुखिया पवन यादव ने संयुक्त रूप से फाइनल मैच का उद्घाटन किए. वहीं रेफरी के रूप दिलीप कुमार,शंभू व प्रमोद ने भूमिका निभाए.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: