Featured Image

Bhagalpur News ऑटो व ई-रिक्शा से बच्चों के स्कूल आवागमन पर लगा है लेकिन, भागलपुर शहर में रोक के इस आदेश की पहले दिन धज्जियां उड़ गई. बच्चों के स्कूल जाते और छुटुटी के बाद लौटते समय ऑटो व ई-रिक्शा पर बैठे नजर आए. ये विभिन्न स्कूलों के बच्चे रहे जो ऑटो व इ-रिक्शा पर दिखाई दिए. कई जगहों पर अभिभावक भी बच्चों को ऑटो व ई-रिक्शा पर ले जाते दिखे. जिला परिवहन विभाग भी स्कूलों को पत्र भेज व माइकिंग कराकर निश्चिंत रहा. तिलकामांझी चौक पर कुछ यातायात पुलिस के जवान ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को इस बाबत चेतावनी देते नजर आये.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मालूम हो परिवहन मुख्यालय की ओर से एक अप्रैल से ऑटो व ई-रिक्शा पर स्कूली बच्चों के आवागमन पर रोक की घोषणा पिछले महीने की गयी थी. जिला परिवहन विभाग ने इसको लेकर स्कूलों को पत्र भेजा था और अभियान चलाकर, माइकिंग कर इसे पूरी तरह लागू करने की बात कही थी. वहीं, स्कूलों ने भी अभिभावकों के नाम से नोटिफिकेशन जारी किया है लेकिन, आदेश को लागू करवाने के प्रति मंगलवार को विभाग के अधिकारी की ओर से तत्परता नहीं दिखायी गयी.

इधर, परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि एक अप्रैल से ऑटो व ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को नहीं ले जाने के मुख्यालय के निर्देश का पालन किया गया. स्कूली बच्चों को ले जाने वाले कुछ ऑटो व ई-रिक्शा पर जुर्माना लगाया गया. बाद में स्कूली बच्चों को स्कूल नहीं लाने की चेतावनी दी गयी

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: