Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: भागलपुर में तलवार के वार से घायल भाजपा नेता के स्वास्थ्य में सुधार, अभियुक्तों की गिरफ्तारी की अबतक पुष्टि नहीं

Bhagalpur News: भागलपुर में तलवार के वार से घायल भाजपा नेता के स्वास्थ्य में सुधार, अभियुक्तों की गिरफ्तारी की अबतक पुष्टि नहीं

0
Bhagalpur News: भागलपुर में तलवार के वार से घायल भाजपा नेता के स्वास्थ्य में सुधार, अभियुक्तों की गिरफ्तारी की अबतक पुष्टि नहीं

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में तलवार के खतरनाक वार से घायल भाजपा नेता के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो गरा है. वहीं, जानलेवा हमला के मामले में जहां एक तरफ स्थानीय राजनीति ने तूल पकड़ा है तो दूसरी तरफ पुलिस अपनी ओर से भी ठोस कार्रवाई करने में जुटी है.

Bhagalpur News : भागलपुर में वार्ड संख्या 51 की पार्षद के पति शशि मोदी को तलवार से खतरनाक वार कर घायल कर दिया था. वर्तमान में उनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार शशि मोदी की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है. बुधवार को उन्होंने परिजनों से बात भी की है, पर एक आंख पर गहरा चोट होने की वजह से उन्हें धुंधला दिख रहा है. इसके बाद डाक्टरों ने आइ स्पेशलिस्ट से भी उनका इलाज कराने की बात कही है.

चौधरीडीह सहित आसपास के इलाकों में छापेमारी

भागलपुर पुलिस की गठित विशेष टीम ने कांड के आरोपितों की तलाश में छापोमारी कर रही है. चौधरीडीह सहित आसपास के इलाकों में भी छापेमारी की है, पर किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. मामले में पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का मिलान कर रही है. इसके आधार पर पुलिस की ओर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इधर आरोपित पक्ष की ओर से भी उनके घर पर हमला करने जैसी अफवाहों को उड़ाया गया. पर इस तरह की किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि घटना से बाद से लेकर अब तक पुलिस एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से मामले को लेकर पूछताछ कर चुकी है.

एसएसपी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

भागलपुर में एसएसपी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, सिटी एसपी मामले में की जा रही कार्रवाई को लेकर लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं. सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं टीम में टेक्निकल सेल को भी शामिल किया गया है. जोकि आरोपितों के विरुद्ध ठोस और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है.

Exit mobile version