Home बिहार न्यूज (Bihar News) भागलपुर Bhagalpur News: भागलपुर में बाढ़ राहत तेज, भोजन से लेकर चिकित्सा तक...

Bhagalpur News: भागलपुर में बाढ़ राहत तेज, भोजन से लेकर चिकित्सा तक इंतजाम

Bhagalpur News: जिला प्रशासन भागलपुर बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से राहत कार्य चला रहा है. सैकड़ों सामुदायिक किचन और नावों के जरिए भोजन व बचाव की व्यवस्था की गई है

भागलपुर में बाढ़ राहत तेज
भागलपुर में बाढ़ राहत तेज

Bhagalpur News : जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए तेजी से राहत कार्य चला रहा है. जिले के छह प्रखंड – नारायणपुर, रंगरा चौक, सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर और सबौर – गंभीर रूप से प्रभावित हैं, जबकि कहलगांव, जगदीशपुर और पीरपैंती आंशिक रूप से प्रभावित हैं.

सामुदायिक किचन और राहत सामग्री का वितरण

प्रभावित क्षेत्रों में 186 सामुदायिक किचन संचालित हो रहे हैं, जहां अब तक 6,60,521 लोगों को भोजन कराया जा चुका है. राहत कार्य के तहत 104 नावों का संचालन हो रहा है और 10,013 पॉलिथीन शीट का वितरण किया गया है. अब तक 8,252 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 10 टीमें तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर को बाढ़ मुक्त बनायेगा ये प्रोजेक्ट, 12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध

स्वास्थ्य, पशु चारा और तटबंध सुरक्षा पर विशेष ध्यान

सभी राहत शिविरों में अस्थायी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पेयजल, पशु चारा, पशु चिकित्सा सेवा, साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गई है. तटबंधों की सुरक्षा और सड़कों की निगरानी के लिए संबंधित विभाग लगातार सक्रिय हैं. नदी के जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है और एनएच-80 पर यातायात फिर से बहाल हो गया है.

वर्तमान में 52 स्थायी और 13 चलंत चिकित्सा केंद्र कार्यरत हैं. सभी केंद्रों पर पशु चारा वितरण भी जारी है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सुबह-शाम बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

Exit mobile version