Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: जमुनिया नाला पर पुल और सड़क का रास्ता साफ; अगले साल बरसात से पहले आवागमन होगा आसान

Bhagalpur News: जमुनिया नाला पर पुल और सड़क का रास्ता साफ; अगले साल बरसात से पहले आवागमन होगा आसान

0
Bhagalpur News: जमुनिया नाला पर पुल और सड़क का रास्ता साफ; अगले साल बरसात से पहले आवागमन होगा आसान


भागलपुर शहर से सटे शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के लिए खुशखबरी है! जमुनिया नाला पर पक्के पुल और सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. यह परियोजना इन ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे जिला मुख्यालय तक उनकी सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी.


ग्रामीण कार्य विभाग, भागलपुर ने पुल निर्माण के लिए टेंडर फाइल कर लिया है. अब सबसे कम बिड रेट वाली ठेका एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी है. पुल के साथ, इन गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण के लिए भी ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

टेंडर फाइनल

बरसात के बाद पुल और सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, और अगले साल की बरसात से पहले पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इससे इन गांवों की बड़ी आबादी को साल भर सुगम और सुरक्षित कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा.

3.19 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

किला घाट से शंकरपुर तक 1.9 किमी लंबी सड़क बनेगी, जिस पर 3.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 16.71 लाख रुपये मेंटेनेंस कॉस्ट भी शामिल है, यानी ठेका एजेंसी को सड़क निर्माण के बाद 72 महीने (6 साल) तक उसका मेंटेनेंस करना अनिवार्य होगा.

ठेका एजेंसी के चयन के लिए निविदा जारी कर दी गई है. 20 जून को टेक्निकल बिड खोला जाएगा, जिसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर सबसे कम बिड रेट वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा.

प्रताप पासवान, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, भागलपुर के अनुसार, “जमुनिया नाला पर पुल निर्माण के लिए फाइनेंसियल बिड खोल दिया गया है और अब सबसे कम बिड रेट वाली एजेंसी को वर्क ऑर्डर दी जाएगी. सड़क के लिए भी निविदा जारी कर दी गई है. सड़क और पुल का निर्माण होना तय है.”

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version