Bhagalpur News: भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 की तैयारी को लेकर जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर आयुक्त डॉ प्रीति एवं उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति रहे. सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर द्वारा बताया गया कि सैंडिस कंपाउंड के मैदान में बैरिकेडिंग एवं समतलीकरण का कार्य हो गया है.

शौचालय का कार्य 28 अप्रैल तक पूरा हो जायेगा. बैडमिंटन कोर्ट हॉल के लिए एसी लगाने का कार्य रात तक पूर्ण हो जायेगा. डीजे सेट भी आ गया है. जिला पदाधिकारी ने तेजी से कार्य करवाने को निर्देश दिए. सिविल सर्जन भागलपुर को दो एंबुलेंस जिसमें एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस खेल के दौरान उपलब्ध रखने को निर्देशित किया गया. साथ ही जिन होटलों में खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा वहां, एएनएम, जीएनएम की प्रतिनियुक्ति करने और मेडिकल किट रखवाने के लिए निर्देशित किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रोटोकॉल कमेटी को खिलाड़ियों के आगमन के दौरान फूलों से स्वागत करने तथा रेलवे स्टेशन पर स्वागत काउंटर की व्यवस्था रेलवे अधिकारियों से मिलकर करवाने को निर्देशित किया गया. नगर आयुक्त को भागलपुर के सभी चौक चौराहा तथा विक्रमशिला पुल, जीरोमाइल, उल्टा पुल पर खेल तथा स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग करवाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा की खेल के दौरान शहर में सफाई की पुख्ता व्यवस्था रहनी चाहिए. सड़क के किनारे ठेला खोमचा नहीं रहनी चाहिए. चार मई से तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज होगा.

इसे भी पढ़ें

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व दिनेश राम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: