Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur: गलत चालान पर न लें तनाव, 15 दिन में हो सकता है समाधान; ट्रैफिक एसपी ने दिया भरोसा

Bhagalpur: गलत चालान पर न लें तनाव, 15 दिन में हो सकता है समाधान; ट्रैफिक एसपी ने दिया भरोसा

0
गलत चालान पर न लें तनाव

Bhagalpur: अगर आपके खिलाफ पुलिस द्वारा कोई गलत चालान काटा गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित ने स्पष्ट किया है कि ऐसे चालानों को पेंडिंग छोड़ कर सक्षम अधिकारी के पास शिकायत करें. जांच के बाद 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करते हुए चालान रद्द कर दिया जायेगा.

एसपी अपराजित ने भ्रष्टाचार पर दो टूक कहा कि “भ्रष्टाचार दोनों तरफ से होता है.” उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी पुलिसकर्मी को रिश्वत न दें. यदि देना ही पड़े तो प्राप्ति रसीद अवश्य लें. उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिक और पुलिस मिलकर ही इस सिस्टम से भ्रष्टाचार को खत्म कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version