Home HelloCities24 स्पेशल Video: भागलपुर की पूनम पांडेय की छत बनी फूलों का संसार, 63 किस्मों की महक से महका घर

Video: भागलपुर की पूनम पांडेय की छत बनी फूलों का संसार, 63 किस्मों की महक से महका घर

0
पूनम पांडेय की छत बनी फूलों का संसार

Bhagalpur News: भागलपुर शहर की भाग-दौड़ और कंक्रीट के जंगल में अगर कोई एक छत आपको प्रकृति के सबसे करीब ले जाए, तो वह है भीखनपुर निवासी पूनम पांडेय की छत. पेशे से प्राइवेट टीचर पूनम ने अपने घर की छत को ऐसा गार्डन बना दिया है, जिसमें 63 किस्म के फूल खिले हैं. यह छत अब सिर्फ एक खाली जगह नहीं, बल्कि रंग-बिरंगे फूलों से सजा एक जीवंत बग़ीचा बन चुकी है.

63 किस्म के फूल, एक छत पर

पूनम की छत पर गुलाब, गेंदा, डहेलिया, पिटूनिया, चमेली जैसे मौसमी और बारहमासी फूल लहलहा रहे हैं. उनका कहना है कि फूलों की खुशबू और रंग घर में सकारात्मकता लाते हैं। दूर से देखने पर यह छत किसी फूलों के पार्क जैसी प्रतीत होती है.

फूलों से जुड़ा है आत्मिक सुकून

पूनम पांडेय कहती हैं, “यह फूल मेरे लिए सिर्फ पौधे नहीं, बल्कि मेरे बच्चों जैसे हैं. हर सुबह इन्हीं से दिन की शुरुआत होती है और शाम को इनसे सुकून मिलता है.” वे खुद पानी देना, खाद देना और नियमित देखभाल करना अपना रूटीन मानती हैं.

शहरवासियों के लिए बनीं प्रेरणा

पूनम की यह पहल यह साबित करती है कि प्रकृति से प्रेम और थोड़ी मेहनत से शहरी छतें भी हराभरा बग़ीचा बन सकती हैं. उनका बगीचा भागलपुर में गार्डनिंग प्रेमियों और महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुका है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version