Bhagalpur City: भागलपुर में जरूरतमंदों के बीच बंटने वाले कंबल को लेकर चल रहा विवाद आज थम जायेगा. कंबल के सेंपल की लेबोरेट्री टेस्ट रिपोर्ट उद्योग विभाग ने नगर निगम को सौंप दी है और आज ही लिफाफा खुलेगा.

Bhagalpur City: भागलपुर में जरूरतमंदों के बीच बंटने वाले कंबल को लेकर चल रहा विवाद आज थम जायेगा. कंबल के सेंपल की लेबोरेट्री टेस्ट रिपोर्ट उद्योग विभाग ने नगर निगम को सौंप दी है और आज ही यानी, सोमवार को लिफाफा खुलेगा. जांच रिपोर्ट का लिफाफा मेयर डॉ बसुंधरा लाल व प्रभारी नगर आयुक्त के समक्ष खोली जायेगी. इसके बाद तय किया जायेगा कि कंबल वितरण करने लायक है या नहीं.

पार्षदों ने कंबल को घटिया बताकर वितरण पर रोक लगा रखा है. सेंपल को जांच के लिए उद्योग विभाग भेजा गया था. पिछले कई दिनों से रिपोर्ट मिलने का इंतजार हो रहा था. वहीं, गहराते विवाद के बीच नगर आयुक्त 25 जनवरी तक छुट्टी पर चली गयी. इसके बाद यह मान लिया गया कि अब कंबल वितरण नहीं होगा. लेकिन, अब वितरण को लेकर अंतिम फैसला आज होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

5100 कंबल का दूसरा लॉट आया

कंबल का दूसरा खेप भी आ गया है. 5100 कंबल है, जिसका वजन कराकर सुरक्षित रखा गया है. पहले खेप में भी 5100 कंबल आया था. कंबल हरेक वार्ड में 200-200 के हिसाब से वितरण के लिए 10,200 कंबल है.

उद्योग विभाग की रिपोर्ट को पॉजिटिव होने का किया दावा

उद्योग विभाग की जांच रिपोर्ट का लिफाफा खुलने से पहले नगर निगम ने इसके पॉजिटिव होने का दावा किया है. निगमकर्मी के अनुसार उद्योग विभाग ने कंबल की रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया है. टेंडर के मानक के अनुसार कंबल खरीद बताया है.

इसे भी पढ़ें

मार्च में होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल, बर्बाद पानी फिर से हो सकेगा इस्तेमाल

बिहार के भागलपुर में नीरा प्रोजेक्ट के लिए बनी 2,00,00,000 की बिल्डिंग हो गयी खंडहर, कौन है जिम्मेदार?

बिहार में राहगीरों के लिए सितंबर में खुलेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन!

भागलपुर में फिर से 8वीं तक स्कूल बंद, 15 जनवरी तक छुट्टी

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अन्य संबंधित खबरें: