Bhagalpur : भागलपुर में सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित बैडमिंटन हॉल को अब बिजली कटौती की समस्या से छुटकारा मिलेगा. भवन निर्माण विभाग के विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने यहाँ बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा उठाया है. इस परियोजना पर कुल 1 करोड़ 76 हजार 955 रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस सुधार कार्य के तहत बैडमिंटन हॉल बिल्डिंग में 400 केवीए क्षमता का एक अत्याधुनिक डीजी सेट लगाया जाएगा. इससे खिलाड़ियों और हॉल का उपयोग करने वाले सभी लोगों को अब बिना किसी बाधा के बिजली उपलब्ध हो सकेगी. यह कदम सैंडिस कंपाउंड में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए एक उत्कृष्ट और निर्बाध माहौल प्रदान करेगा.
DG सेट के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू
डीजी सेट लगाने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भागलपुर ने निविदा जारी कर दी है. इसके तहत 18 जून को तकनीकी बिड खोली जाएगी. तकनीकी रूप से सफल एजेंसियों की फिर वित्तीय बिड खोली जाएगी और उनमें से किसी एक का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को दो महीने के भीतर डीजी सेट लगाना अनिवार्य होगा.