Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में पहली बार तैराकी की प्रतियोगिता हुई. यह प्रतियोगिता स्मार्ट सिटी से सैंडिस कंपाउंड में बने स्विमिंग पूल में करायी गयी. इसमें ओवरऑल चैंपियन एंजेल कुमारी रही. भागलपुर जिला तैराकी संघ के नेतृत्व में प्रतियोगिता हुई.

भागलपुर में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में स्मार्ट सिटी से सैंडिस कंपाउंड में बने स्विमिंग पूल में पहली बार तैराकी की प्रतियोगिता करायी गयी. यह भागलपुर जिला तैराकी संघ के नेतृत्व में प्रतियोगिता हुई. इसका उदघाटन कोशी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डॉ एनके यादव ने हरी झंडी दिखा कर किया. प्रतियोगिता के आयोजन में जीवन जागृति सोसाइटी ने सह आयोजक की भूमिका निभायी. इस आयोजन के सूत्रधार शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह रहे. स्विमिंग पूल संचालक विजय श्री प्रेस के राजीव कुमार सहयोग रहा. उन्होंने मुफ्त सारी सुविधा उपलब्ध करायी.

100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

तैराकी प्रतियोगिता में में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें 12 से लेकर 35 वर्ष के ऊपर तक के प्रतिभागी शामिल थे. मुख्य अतिथि डॉ एन के यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्वाभाविक तैराक है, उनको निखारने की जरूरत है.

तैराकी सीखने के लिए एक और स्विमिंग पूल की जरूरत है : मेयर

मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि तैराकी सीखने के लिए एक और स्विमिंग पूल की जरुरत है, जिसका भविष्य में हमलोग प्रयास करेंगे. इसमें सचिव दीपक, तैराक मो गुलाम आजाद, विक्की एवम अन्य सदस्यों ने काफी योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन सुपम एवं श्रुति ने किया. इसमें बिहार तैराकी संघ से अंतरराष्ट्रीय तैराक विजेंद्र राय एवं रघुवंश कुमार ने भी शिरकत किए.

तैराकों का मनोबल बढ़ाया

तैराकी प्रतियोगिता के इस आयोजन में शामिल मेयर डॉ बसुंधरा लाल, उदाकिशुनगंज के एसडीओ, अध्यक्ष डॉ संजय सिंह, जेड हसन, नसर आलम, अभिमन्यु प्रसाद सिंह, ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, शिशुपाल भारती, जय प्रकाश यादव, एसपी कुमार व अन्य ने तैराकों का मनोबल बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें :

अन्य संबंधित खबरें: