Home बिहार न्यूज (Bihar News) भागलपुर बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70...

बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि

Bhagalpur News: भागलपुर में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें हर महीने ₹400 की जगह ₹1100 पेंशन मिलेगी और इसकी दूसरी किस्त का हस्तांतरण आज किया गया है.

पेंशन हस्तानांतरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम
पेंशन हस्तानांतरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम

Bhagalpur News: समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने के बाद, द्वितीय किस्त की राशि आज 10 अगस्त रविवार को भागलपुर में लाभार्थियों के खातों में भेजी गई. इस मौके पर समीक्षा भवन में पेंशन राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुआ.

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डायरेक्टर डीआरडीए और पुराने पेंशनधारियों के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी और जिला परिषद अध्यक्ष ने पुराने पेंशनधारियों को शॉल और पौधा भेंट कर सम्मानित किया.

₹1100 प्रतिमाह मिलने से बढ़ेगा लाभार्थियों का सहारा.

जिलाधिकारी ने बताया कि पहले पेंशन राशि ₹400 प्रति माह मिलती थी. पेंशनधारियों की जरूरतों को देखते हुए इसे बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह किया गया है.

35.70 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई

भागलपुर जिले के 3,20,076 पेंशनधारियों के खातों में आज ₹35,70,39,300 की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी गई. जिलाधिकारी ने पेंशनधारियों को अपने मोबाइल पर राशि की प्राप्ति की जांच करने की सलाह दी.

योजनाओं के लाभार्थियों का विवरण.

  • इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,12,062 लाभार्थी
  • मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,31,954 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना – 15,912 लाभार्थी
  • लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना – 23,205 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना – 2,590 लाभार्थी
  • बिहार निःशक्तता पेंशन योजना – 34,353 लाभार्थी

इसे भी पढ़ें-

गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन

Exit mobile version