Amrit Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा रेल मंडल को दूसरी बड़ी सौगात मिली है. दीपावली से पहले दरभंगा और मदार (अजमेर) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी. रेलवे बोर्ड ने इसके संचालन का आदेश जारी कर दिया है.
साप्ताहिक सेवा, जल्द घोषित होगा किराया और समय
अमृत भारत एक्सप्रेस नॉन-एसी होगी और इसमें कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. इसकी अधिकतम रफ्तार 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. रेलवे बोर्ड के अनुसार यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी. जल्द ही किराया और नियमित संचालन की तारीख की जानकारी भी साझा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जानिए जस्टिस अरूणा जगदीसन के बारे में, जो करूर हादसे की करेंगी जांच
आगरा मंडल की पहली अमृत भारत ट्रेन
अभी तक आगरा रेल मंडल में चार वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. इनमें भोपाल वंदे भारत पिछले साल शुरू की गई थी. अब पहली बार इस मंडल में अमृत भारत एक्सप्रेस जोड़ी जा रही है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन हर शुक्रवार रात 9:15 बजे मदार से रवाना होगी और शनिवार की रात 12:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह हर रविवार दोपहर 1:20 बजे दरभंगा से चलेगी.
लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन
यह ट्रेन मुख्य रूप से लंबी दूरी के यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. नॉन-एसी डिब्बों में स्लीपर और सामान्य कोच होंगे, ताकि यात्रियों को किफायती सुविधा मिल सके. इसे खासतौर पर उन यात्रियों को जोड़ने के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें 800 किलोमीटर से अधिक या 10 घंटे से ज्यादा का सफर तय करना पड़ता है.
ये होंगे प्रमुख स्टेशन
इस रूट पर ट्रेन मदार, बांदीकुई, ईदगाह, टूंडला, कानपुर, मानक नगर, पनिया हवा और दरभंगा जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा जल्द ही कुछ और स्टेशनों को भी इस रूट में शामिल किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-
39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन
‘उठ जाओ… कहां चले गए’, अपनों के शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत