26.8 C
Delhi
Tuesday, July 15, 2025
- Advertisment -

Amit Shah: बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गोपालगंज में करेंगे जनसभा को संबोधित

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आए हैं. अमित शाह की यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. गोपालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात आठ बजकर 45 मिनट पर पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे. केंद्रीय गृहमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. अमित शाह का उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह सीधे भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. अमित शाह लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आए हैं. अमित शाह की यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

बैठक को बिहार प्रभारी विनोद तांवरे,प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल के बाद गृहमंत्री अमित शाह करेंगे संबोधित करेंगे. रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करेंगे. पटना में कार्यक्रम समापन के बाद गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज जाएंगे. यहां पर वह सभा को संबोधित करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गोपालगंज में होगी जनसभा

रविवार को गोपालगंज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा होगी. निर्माणाधीन पुलिस लाइन के मैदान में दिन के 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की जनसभा को लेकर बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पटना से सेना के हैलीकॉप्टर पर गृहमंत्री गोपालगंज पहुंचेंगे. जनसभा स्थल पर ही उनका हेलिपैड बनाया गया है. जनसभा से पहले एनडीए के नेताओं के साथ बड़ी बैठक होगी. सारण-चंपारण की 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव की रणनीति बनेगी. गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में लिया है. वहीं, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये.

एनडीए की इन सीटों पर नजर

अमित शाह की जनसभा में सारण और चंपारण के कई प्रमुख नेता, सांसद, एमएलसी और विधायक शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. पार्टी की पहले चरण में नजर राज्य के सारण और चंपारण जिलों की कुल 45 सीटों पर है, जिनमें गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी और बेतिया जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं. इन क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ को मजबूत करने के लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. गोपालगंज, जो सारण और चंपारण के सीमावर्ती जिले के रूप में अहम है, यहां छह विधानसभा सीटें हैं. इनमें से चार सीटों पर एनडीए का कब्जा है, जबकि पहले ये छह सीटें एनडीए के खाते में गई थीं. बीजेपी का लक्ष्य इन सभी छह सीटों पर विजय प्राप्त करना है.

चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर निर्माणाधीन पुलिस लाइन मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जनसभा स्थल पर चारों तरफ से पुलिस बल को तैनात किया गया है. मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद लोगों को प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. सुरक्षा में तैनात जवान जनसभा में पहुंचने वाले लोगों की जांच करेंगे, उसके बाद उन्हें इंट्री मिलेगी. वहीं, जनसभा स्थल के अलावा हाइवे से लेकर सभी सड़क मार्ग पर भी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है. वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. वीआइपी वाहनों को प्रवेश देने के लिए पास निर्गत किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनीटरिंग की जा रही है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
30 ° C
30 °
30 °
63 %
5.1kmh
100 %
Mon
29 °
Tue
32 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
38 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close