Home वर्ल्ड US Tariff : दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च;...

US Tariff : दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!

US Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं, फर्नीचर और ट्रकों पर नए आयात कर लगाने की घोषणा की है. इस कदम से महंगाई और स्वास्थ्य खर्च बढ़ने की आशंका है.

अमेरिकियों को झटका!
अमेरिकियों को झटका!

US Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कई आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह टैरिफ एक अक्टूबर से लागू होगा. फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100% आयात कर लगाया जाएगा, जबकि किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, असबाबवाले फर्नीचर पर 30% और हेवी ट्रकों पर 25% शुल्क वसूला जाएगा. ट्रंप ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की.

स्थानीय निवेश करने वाली कंपनियों को छूट

राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि दवा क्षेत्र में वे कंपनियां, जो अमेरिका के भीतर उत्पादन इकाई स्थापित कर रही हैं, इन नए शुल्क से मुक्त रहेंगी. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से पहले से ही बढ़ रही महंगाई और तेज हो सकती है और आर्थिक विकास पर दबाव बढ़ेगा.

स्वास्थ्य खर्च पर पड़ेगा असर

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के मुताबिक, वर्ष 2024 में देश ने करीब 233 अरब डॉलर मूल्य की दवाइयां और औषधीय उत्पाद आयात किए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ दवाओं की कीमतें दोगुनी हो सकती हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ मेडिकेयर और मेडिकेड जैसी स्वास्थ्य योजनाओं की लागत भी बढ़ सकती है.

मुद्रास्फीति पर नया दबाव

ट्रंप का दावा है कि महंगाई अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती नहीं रही, मगर आंकड़े कुछ और ही तस्वीर दिखाते हैं. पिछले एक साल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 2.9% तक बढ़ चुका है, जबकि अप्रैल में यह दर 2.3% थी. तब भी ट्रंप प्रशासन ने आयात शुल्क की एक बड़ी श्रृंखला लागू की थी, जिससे नियोक्ताओं और उपभोक्ताओं दोनों को असमंजस का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नरम रुख अपनाया, पीएम मोदी ने भी जताया दोस्ताना धन्यवाद

पीएम मोदी के आगे नरम पड़े ट्रंप! बोले–मोदी से रिश्ते बेहद मजबूत

इंडिया माफी मांगेगा और करेगा समझौता – बड़बोलेपन में ट्रंप को भी पीछे छोड़ गए मंत्री लुटनिक

Exit mobile version