26.6 C
Delhi
Friday, July 11, 2025
- Advertisment -

Airport in Bihar State : हवाई सेवा से जुड़ेंगे भागलपुर सहित कई शहर, कारोबार को लगेंगे पंख, सरकार ने बना लिया पूरा प्लान

Airport in Bihar State: Bihar में एयरपोर्ट के चालू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. आधा दर्जन एयरपोर्ट चालू होंगे, तो करोबार को पंख लगेंगे.BiharGovernment ने केंद्र सरकार के समक्ष राज्य के लगभग 09 Airport को चालू करने का प्रस्ताव रखा है.

BiharGovernment ने केंद्र को जमीन देने की कही बात

AirportinBiharState : BIharGovernment के नियंत्रण में करीब आधा दर्जन एयरपोर्ट आते हैं और उन सभी जगहों से हवाई सेवा प्रारंभ करने की पूर्व में भी घोषणाएं होती रही हैं लेकिन यह काम एक कदम आगे बढ़ा नहीं. एक बार फिर इस दिशा में कवायद की जा रही है. विमानों में लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों को उनके ही शहर से ही विमान सेवा मुहैया कराने की कोशिश है.BIharGovernment ने केंद्र के साथ हुई प्री बजट बैठक में इस योजना को केंद्र के सामने रखा है.

केंद्र को जमीन मुहैया कराने का प्रस्ताव

BIhar में करीब 09 शहरों के एयरपोर्ट को हवाई सेवा से जोड़ने की उम्मीद बढ़ी है. ऐसे छह से अधिक एयरपोर्ट पर सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र को दिया है. एक ओर जहां राज्य सरकार ने केंद्र को जमीन मुहैया कराने की बात कही है, वहीं सरकार ने भवन निर्माण विभाग को भी निर्देश दिया है कि संबंधित एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति और भविष्य में जो कार्य किए जा सकते हैं, उसका संभावित खर्च का आकलन करें.

जानिए…अभी कहां-कहां चालू है एयरपोर्ट

फिलहाल Bihar में 15 एयरपोर्ट हैं. छह घरेलू या क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं. तीन एयरबेस और तीन हवाई पट्टी हैं. वर्तमान में पटना और दरभंगा से घरेलू उड़ानें हो रही हैं, जबकि गया से इंटरनेशनल उड़ान होती है.विमानपत्तन प्राधिकरण इनका संचालन करता है. राज्य सरकार के नियंत्रण में जो क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं वे हैं सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय एयरपोर्ट. सैन्य एयरबेस हैं.बिहटा वायु सेना, पूर्णिया एयरपोर्ट और सबेया एयरपोर्ट गोपालगंज. जबकि हवाई पट्टी बीरपुर, छपरा और कटिहार में हैं.

एयरपोर्ट से उड़ान प्रारंभ करने की पूर्व में भी होती रही घोषणाएं

बिहार में आधा दर्जन एयरपोर्ट राज्य सरकार के नियंत्रण में आते हैं. इन एयरपोर्ट से उड़ान प्रारंभ करने की पूर्व में भी घोषणाएं होती रही हैं, लेकिन यह कार्य घोषणाओं के आगे बढ़ा नहीं. अब एक बार फिर इस दिशा में पहल की गई है. विमानों में लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों को उनके ही शहर से ही विमान सेवा मुहैया कराने की कोशिश है. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, डेहरी ऑन सोन, सहरसा, फारबिसगंज, रक्सौल, नालंदा और गोपालगंज जैसे शहरों में एयरपोर्ट विकसित करने का प्रस्ताव रखा है.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
82 %
4.5kmh
91 %
Fri
36 °
Sat
38 °
Sun
38 °
Mon
37 °
Tue
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close