Bhagalpur News: सावन के पवित्र महीने में भागलपुर के गंगा घाटों पर कांवरियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने इस बार अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं. पहली बार घाटों पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी नाव तैनात की जा रही है. यह व्यवस्था रविवार और सोमवार को विशेष रूप से लागू रहेगी, जब भीड़ सबसे अधिक होती है. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शुक्रवार को बरारी घाट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी इंतजाम 24 घंटे के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है. वहीं, घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग, चेंजिंग रूम और अप्रोच रोड पर कारपेट बिछाने जैसे काम तेजी से किए जा रहे हैं.
छह घाटों पर विशेष निगरानी, नाव से रखी जाएगी नजर
नगर निगम प्रशासन ने जिन घाटों को संवेदनशील मानते हुए विशेष निगरानी की योजना बनाई है, वे हैं:
- बरारी पुल घाट
- बरारी सीढ़ी घाट
- हनुमान घाट
- जहाज घाट
- मुसहरी घाट
- एसएम कॉलेज घाट
इन सभी जगहों पर रविवार और सोमवार को विशेष नाव से निगमकर्मी और सुरक्षाकर्मी गश्ती करेंगे, ताकि गंगा में जल भरने आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
बैरिकेडिंग, लाइटिंग, कारपेट और चेंजिंग रूम पर फोकस
नगर आयुक्त शुभम कुमार ने घाटों पर सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी सारी तैयारियां 24 घंटे के भीतर पूरी करने का सख्त निर्देश दिया है. गंगा में बैरिकेडिंग का काम आपदा प्रबंधन विभाग के मार्गदर्शन में शुरू हो चुका है. रात के समय कांवरियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही, नंगे पांव चलने वाले कांवरियों को राहत देने के लिए घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों पर कारपेट बिछाया जा रहा है. महिला कांवरियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं.
Also Read-उपमुख्यमंत्रियों ने किया 200 करोड़ की सड़क योजना और एयरपोर्ट की घोषणा
तोरणद्वार और जल सेवा काउंटर से बढ़ेगी भव्यता
नगर निगम ने इस बार कांवरियों के स्वागत के लिए शहर के चार प्रमुख स्थानों पर भव्य तोरणद्वार लगाए हैं:
- चंपानगर (चंपा पुल के पास)
- अलीगंज (डीवीसी कॉलोनी के पास)
- बाइपास
- बरारी पुल घाट के समीप काली मंदिर के पास
इसके अलावा, श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तीन स्थानों पर जल सेवा काउंटर भी लगाए जाएंगे:
- अलीगंज चौक
- चिल्ड्रन पार्क के समीप
- कचहरी चौक
यह व्यवस्था हर सप्ताह रविवार और सोमवार को जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें-
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा