34.1 C
Delhi
Wednesday, September 24, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Shravani Mela 2025: भागलपुर-बांका में होगी अभूतपूर्व व्यवस्था, आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में भागलपुर और बांका के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी.

- Advertisement -

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 को लेकर भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा, जिसमें हर दिन 2 से 2.5 लाख श्रद्धालु सुल्तानगंज से देवघर तक कांवर यात्रा करेंगे. भागलपुर और बांका जिलों में सफाई, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल, सुरक्षा, रेलवे सुविधा और जनसंपर्क से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

हर स्तर पर सतर्कता, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि जिले के 14 किलोमीटर लंबे कांवर पथ पर सफाई, ब्लिचिंग, तीन शिफ्ट में सफाईकर्मी, फूड इंस्पेक्टर, ट्रांसफॉर्मर, नियंत्रण कक्ष, और 24×7 मोटरबोट निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. जहाज घाट पर बैरिकेडिंग, सीढ़ियों पर बालू की बोरियां और गोताखोरों की टीम तैनात की जाएगी. दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने और ब्रांडेड खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश दिए गए हैं.

बांका में 55 किमी कांवर पथ पर होगी कड़ी व्यवस्था

बांका जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि वहां पेयजल, स्वास्थ्य शिविर, विश्राम स्थल, प्रकाश व्यवस्था और बाल श्रम पर निगरानी की ठोस व्यवस्था होगी. सूचना केंद्र, नुक्कड़ नाटक और फ्लेक्स-होर्डिंग के जरिए जनजागरूकता बढ़ाई जाएगी. रेलवे ने मेला को लेकर सुल्तानगंज, देवघर और गोड्डा रूट पर विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त इंतजाम घोषित किए हैं. सुल्तानगंज स्टेशन पर 40 सीसीटीवी और वॉच टावर की निगरानी व्यवस्था होगी.

सुरक्षा चाकचौबंद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि गुरुवार (कांवरिया), रविवार (डाक बम) और सोमवार (स्थानीय श्रद्धालु) को भारी भीड़ रहती है, जिसके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम होंगे. आयुक्त ने सभी तैयारियों को संतोषजनक बताते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में प्रचार-प्रसार भी ज़रूरी है.

Also Read- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
32 ° C
32 °
32 °
70 %
1.5kmh
75 %
Wed
35 °
Thu
36 °
Fri
37 °
Sat
36 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

×