29.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

LOC Video: पाकिस्तानी गोलाबारी से LOC के पास गांवों में सन्नाटा, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

LOC Video: नियंत्रण रेखा (LOC) के पास के गांवों में डर का माहौल व्याप्त है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने लगातार गोलाबारी कर रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में सीमावर्ती गांवों की भयावह स्थिति दिखाई दे रही है, जहां सड़कें सुनसान हैं, दुकानें बंद हैं और लोग दहशत में अपने घरों के बाहर जमा हैं. यह स्थिति बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत के मिसाइल हमले के बाद और भी गंभीर हो गई है, जिसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टरों – कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर – में भारी गोलाबारी और मोर्टार दागे.

भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया

हालांकि, अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को सीमा पार से हमलों की तीव्रता में कुछ कमी आई है. जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सात और आठ मई की दरम्यानी रात पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटनाक्रम ने सीमा पर तनाव को और बढ़ा दिया है.

LOC Video: पाकिस्तानी गोलाबारी से LOC के पास गांवों में सन्नाटा, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब locE0A495E0A587E0A4AAE0A4BEE0A4B8E0A497E0A4BEE0A482E0A4B5E0A58BE0A482E0A4AEE0A587E0A482E0A4B8E0A4A8E0A58DE0A4A8E0A4BEE0A49FE0A4BE2363123263439184365
LOC के पास गावों में सन्नाटा

दुखद: गोलीबारी में एक जवान शहीद

इस बीच, यह भी दुखद खबर है कि बुधवार को पुंछ सेक्टर में हुई भीषण गोलाबारी में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें ‘5-फील्ड रेजिमेंट’ के लांस नायक दिनेश कुमार भी शामिल हैं. भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से शहीद लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और सीमा पर निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की. हालात की गंभीरता को देखते हुए, सीमावर्ती इलाकों के सैकड़ों निवासी पहले ही सुरक्षित क्षेत्रों में पलायन कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
54 %
3.6kmh
100 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
39 °
Tue
41 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close