Bhagalpur News: भागलपुर में रिश्तेदारी की आड़ लेकर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. एक युवक पर अपने ही रिश्तेदार से जमीन दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये लेने और न तो जमीन देने, न ही रकम लौटाने का आरोप है. शिकायत के बाद इशाकचक थाना पुलिस ने शनिवार को युवक को उसके घर से हिरासत में ले लिया है.
घटना में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आयी है, वह यह कि यह पूरा मामला आपसी भरोसे के दायरे में हुआ. जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार पर विश्वास कर 22 लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए दे दिए थे. लेकिन लंबे समय तक न तो कोई जमीन मिली और न ही पैसे की वापसी हुई. जब काफी इंतजार के बाद भी मामला नहीं सुलझा, तो पीड़ित ने वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
खुद को बताया बिचौलिया, पैसे आने की बात से किया इनकार
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने खुद को बिचौलिया बताया है. उसका दावा है कि वह केवल कमीशन पर काम करता है और पैसे सीधे उसके पास नहीं आए थे. उसने यह भी कहा कि जमीन की डील में वह केवल मध्यस्थ की भूमिका में था. हालांकि पुलिस अब इन दावों की सच्चाई बैंकिंग ट्रांजैक्शन और दस्तावेजों की जांच से करेगी.
इशाकचक थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है कि युवक फिलहाल हिरासत में है और पूछताछ जारी है. पुलिस ने संकेत दिया है कि इस मामले में जल्द ही लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, बैंकिंग ट्रेल और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस जुटी दस्तावेजी साक्ष्य खंगालने में
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमीन की जिस डील को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है, उसकी कोई लिखित सहमति या पक्के दस्तावेज नहीं मिले हैं. ऐसे में जांच का रुख अब बैंक खातों की गतिविधियों और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की ओर मोड़ दिया गया है. पीड़ित के बयान को केस डायरी में दर्ज किया जा चुका है और अन्य पक्षों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-
काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार
रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत
भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा