Chanakya Niti: आपने अक्सर गौर किया होगा कि महिलाएं अपनी वास्तविक उम्र बताने से बचती हैं और पुरुष अपनी सैलरी को छुपाते हैं. यह बात हर समाज और हर दौर में देखने को मिलती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि ऐसा क्यों होता है? इसका उत्तर आचार्य चाणक्य ने सदियों पहले ही दे दिया था. उन्होंने इस व्यवहार को केवल सामाजिक दिखावे से नहीं जोड़ा बल्कि इसे मनोवैज्ञानिक और रणनीतिक दृष्टि से भी समझाया.
महिलाएं उम्र क्यों छुपाती हैं?
चाणक्य नीति में बताया गया है कि समाज में सम्मान और पहचान बनाए रखना महिलाओं के लिए बहुत अहम है. उम्र का खुलासा कई बार सामाजिक अवसरों और व्यक्तिगत सुरक्षा पर असर डाल सकता है. इसलिए महिलाएं अक्सर अपनी असली उम्र को छुपाकर यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनका मूल्य और सामाजिक स्थान प्रभावित न हो. यह केवल दिखावे की आदत नहीं बल्कि आत्म-संरक्षण की रणनीति भी है.
इसे भी पढ़ें-डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प
पुरुष अपनी सैलरी क्यों छुपाते हैं?
चाणक्य के अनुसार, पुरुषों के लिए धन और आय का खुलासा कई बार जोखिम लेकर आता है. आर्थिक स्थिति का खुलासा करने से प्रतिस्पर्धा, ईर्ष्या और सामाजिक दबाव बढ़ सकता है. इसलिए पुरुष अपनी आय को सीमित लोगों तक ही बताते हैं. यह उनकी आर्थिक सुरक्षा और रणनीतिक सोच का हिस्सा है, ताकि उन्हें अनावश्यक हानि या असुविधा न झेलनी पड़े.
इसे भी पढ़ें-अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला
आधुनिक समय में प्रासंगिकता
आज के दौर में भी यह सोच उतनी ही मायने रखती है. महिलाएं अपनी उम्र छुपाकर सामाजिक अपेक्षाओं से बचने और अवसर सुरक्षित रखने की कोशिश करती हैं. वहीं पुरुष अपनी आय को गुप्त रखकर आर्थिक संतुलन और संभावित जोखिमों से बचाव करते हैं. इस तरह चाणक्य की कही बातें आज भी व्यवहार और सोच को समझने की कुंजी मानी जाती हैं.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा
बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल