Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाला आयुष्मान कार्ड कमजोर वर्गों को सालाना 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देता है. इस कार्ड से सरकारी ही नहीं, बल्कि सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी इलाज संभव है. योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका नाम SECC 2011 सूची में है या जो NHA की पात्रता में आते हैं. इसके लिए पहले पात्रता जांच जरूरी है, जिसे आप mera.pmjay.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. अगर नाम सूची में है, तो आप ऑनलाइन पोर्टल beneficiary.nha.gov.in के जरिए लॉगिन कर आसानी से e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड?
- SECC 2011 में नाम होना जरूरी है
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग
- जिनके पास EPF या ESIC की सुविधा नहीं है
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार
आयुष्मान कार्ड बनवाने का तरीका
- आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले आपको यह चेक करना होगा कि आप पात्र हैं या नहीं.
- पात्रता की जांच के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए से लॉगिन करें.
- इसके बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड या परिवार के किसी सदस्य का नाम डालकर सर्च करें.
- यदि आपका नाम सूची में दिखाई देता है तो आप आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- beneficiary.nha.gov.in पर जाएं
- मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
- OTP वेरिफिकेशन के बाद e-KYC प्रक्रिया पूरी करें
- 80% से अधिक आधार मिलान पर कार्ड अप्रूव हो जाएगा
- फोटो अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें
Also Read-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
Also Read-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
Also Read-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा