30.2 C
Delhi
Tuesday, August 26, 2025
- Advertisment -

Weather Alert: बिहार में मौसम की मार; 24 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, बाढ़ जैसे हालात

Bihar Weather Alert : बिहार में भारी बारिश और आंधी का दौर जारी है. पटना सहित 24 जिलों में अलर्ट जारी, कई इलाकों में जलजमाव और गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.

Bihar Weather Alert : बिहार में मानसून का कहर जारी है. सोमवार की देर शाम हुई भारी बरसात ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 24 जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, वहीं 28–29 अगस्त को फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

राजधानी पटना में जलजमाव

लगातार हो रही तेज बारिश से पटना शहर ठहर-सा गया. रेलवे जंक्शन, गांधी मैदान, खेतान मार्केट और जेपी गंगा पथ जैसे इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया. दूसरी ओर, फतुहा प्रखंड के आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए, जहां करीब 500 बीघा धान की फसल डूबकर बर्बाद हो गई.

24 जिलों में अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, गया, नालंदा, कटिहार और पूर्णिया सहित 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. नदियों के उफान से निचले इलाकों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

थोड़ी राहत लेकिन खतरा बरकरार

मंगलवार को कई जिलों में मौसम थोड़ा नरम रह सकता है. अनुमान है कि 26 अगस्त को अधिकतर जगह हल्की या मध्यम बारिश होगी. पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि पश्चिम चंपारण, कटिहार और पूर्णिया जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बाढ़ और जलजमाव की समस्या से निजात पाना आसान नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें-पटना के अटल पथ पर बवाल; भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले, पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग

पटना का मौसम

मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. दोपहर के बाद शहर के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी.

28-29 अगस्त को भारी बरसात का अनुमान

बंगाल की खाड़ी में 27 अगस्त के बाद लो-प्रेशर बनने की संभावना जताई गई है. इसके कारण 28 और 29 अगस्त को बिहार में दोबारा तेज बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बारिश की तीव्रता अधिक होगी और राज्य के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. 31 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

अब तक औसत से कम हुई बरसात

दिलचस्प बात यह है कि अभी तक राज्य में सामान्य से 26 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. मानसून सीजन में जहां औसतन 732 मिमी बारिश दर्ज होनी चाहिए थी, वहीं फिलहाल 542.9 मिमी ही दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में किसानों का उग्र प्रदर्शन; जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप

SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा

काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ

झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.2 ° C
29.2 °
29.2 °
73 %
3kmh
88 %
Tue
36 °
Wed
37 °
Thu
32 °
Fri
34 °
Sat
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close