Home वीडियो Watch Video: सिंदूर भरते ही भड़की दुल्हन, दूल्हे को बना दिया मंडप का जोकर! वीडियो हो रहा वायरल

Watch Video: सिंदूर भरते ही भड़की दुल्हन, दूल्हे को बना दिया मंडप का जोकर! वीडियो हो रहा वायरल

0
Watch Video: सिंदूर भरते ही भड़की दुल्हन, दूल्हे को बना दिया मंडप का जोकर! वीडियो हो रहा वायरल
दूल्हे को बना दिया मंडप का जोकर!

Watch Video: शादी का मंडप, सिंदूर का पल और सात जन्मों का वादा… लेकिन तभी दुल्हन ने जो किया, उसने दूल्हे की किस्मत ही बदल दी! सोशल मीडिया पर एक शादी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा जैसे ही सिंदूर भरने की कोशिश करता है, दुल्हन पहले चेतावनी देती है और फिर पल भर में ‘कोमल’ से ‘कोहराम’ बन जाती है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

‘चेहरे पर गिरा तो सोच लेना’ – ये बोली थी दुल्हन

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा–दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और सिंदूर भरने का पल आता है. तभी दुल्हन बड़ी गंभीरता से दूल्हे को कहती है– “ध्यान से भरना सिंदूर, चेहरे पर गिरा तो सोच लेना क्या होगा.” दूल्हा थोड़ी देर तो सन्न रह जाता है, फिर मुस्कुराते हुए “यस बेबी” कहता है और बड़ी नर्मी से सिंदूर भरने की कोशिश करता है.

Also Read-PM धन-धान्य योजना को मंजूरी, 100 जिलों में बदलेगी खेती की तस्वीर

लेकिन हो गई गड़बड़… और बदल गया पूरा सीन

तकदीर को शायद कुछ और ही मंज़ूर था. दूल्हे के हाथ से थोड़ी सी चूक हो जाती है और सिंदूर का एक कतरा दुल्हन के गाल पर गिर जाता है. बस फिर क्या था, शांत बैठी दुल्हन का गुस्सा फट पड़ता है. वो झट से दूल्हे के हाथ से सिंदूर की डिब्बी छीनती है और उसी सिंदूर को उसके चेहरे पर रगड़ देती है. दूल्हा पहले हैरान होता है, फिर चुपचाप बैठे रह जाता है – एकदम खामोश, लज्जित और सिंदूर से रंगा हुआ.

Also Read-‘सिर्फ मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए’–छात्रा की मौत पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

Also Read- सुबह-सुबह बम की धमकी से कांपी दिल्ली, 4 नामी स्कूलों में मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले – ‘मत करना शादी भाई!’

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर simmipunia94 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मत करना शादी भाई, वरना बर्बादी तय है.” एक अन्य ने लिखा, “अब ये बारात तो बगैर दुल्हन वापस जाएगी.” वहीं कुछ लोग इसे मज़ाकिया अंदाज़ में ‘सिंदूर-हथियार कांड’ भी कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

Exit mobile version