Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि खतरे की स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करें. लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
थराली में राहत व बचाव अभियान जारी
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, थराली क्षेत्र में तबाही का मंजर, रेस्क्यू जारी
चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आपदा के बाद रविवार को रेस्क्यू और राहत कार्य तेजी से जारी रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रभावित इलाकों में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
अचानक आई बाढ़ से भारी नुकसान
Uttarakhand | Uttarkashi Police tweets, "Police announcements are continuously alerting people in view of rain alerts and safety. Take all precautions, do not go near rivers and drains. Stay in a safe place. Dial 112 for police assistance."
— ANI (@ANI) August 24, 2025
(Video Source: Uttarkashi Police) pic.twitter.com/GmFvpCDfeN
शुक्रवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद टूनरी नाले में उफान आ गया, जिससे आसपास के इलाके जलमग्न हो गए. बाढ़ और मलबे की चपेट में आने से 20 साल की एक युवती की मौत हो गई, जबकि 78 वर्षीय बुजुर्ग लापता हैं. इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, करीब 150 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है.
चेपड़ों और कोटदीप बाजार समेत कई इलाकों में मलबा भर गया है. तहसील कार्यालय, एसडीएम आवास सहित कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं. मलबे के कारण 41 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें 11 पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. 11 वाहन भी मलबे में दब गए.
सड़क संपर्क टूटा, कई मार्ग बाधित
कर्णप्रयाग-थराली-देवाल मार्ग 10 किलोमीटर के दायरे में 12 से ज्यादा जगहों पर बाधित हो गया है. भारी बारिश और बरसाती नालों से बहकर आया मलबा सड़कों पर जमा है. इसको साफ करने के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से लगातार काम चल रहा है.
सीएम धामी ने लिया स्थिति का जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली और आसपास के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को राहत व मदद कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सब रजिस्ट्रार के घर ईओयू की छापेमारी, करोड़ों की संदिग्ध कमाई का खुलासा
अंबानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य की तबीयत अचानक बिगड़ी, हवाई मार्ग से अस्पताल में भर्ती
आवारा कुत्तों के लिए बड़ा फैसला, नहीं भेजा जायेगा शेल्टर हाउस, नसबंदी के बाद लौटेंगे
PM-CM पर शिकंजा; 30 दिन की हिरासत पर जाएगी कुर्सी, हंगामा के बाद बिल संयुक्त समिति को भेजा गया
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की एंट्री, सुदर्शन रेड्डी होंगे चुनौती का चेहरा, खरगे ने किया ऐलान