28.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeवर्ल्डVisa Ban: भारतीय समेत 14 देशों के लोगों के लिए साउदी अरब...

    Visa Ban: भारतीय समेत 14 देशों के लोगों के लिए साउदी अरब जाने पर रोक, प्रिंस ने क्यों लगाया वीजा बैन?

    Saudi Arabia: सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ा झटका लगा है. सऊदी अरब ने आगामी हज सीजन से पहले 14 देशों के नागरिकों के लिए उमराह, व्यापार और पारिवारिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंधों वाली लिस्ट में भारत ही नहीं बल्कि कुल 14 देशों का नाम शामिल है.

    Saudi Arabia: भारतीय समेत 14 देशों के लोगों के लिए साउदी अरब जाने पर रोक लगा दी गई है. यह रोक सऊदी अरब ने हज सीजन से पहले भारत समेत 14 देशों के नागरिकों के उमराह, व्यापार और पारिवारिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है. यह कदम अवैध हज भागीदारी और अवैध रोजगार पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है. प्रतिबंध जून मध्य तक प्रभावी रहेगा. यह फैसला सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने लिया है. यह बैन उन्होंने अस्थायी तौर पर लगाया है, तो मध्य जून तक जारी रहेगा.

    वीजा बैन के पीछे जानें दो प्रमुख कारण

    सऊदी अरब के अधिकारी इसके पीछे दो प्रमुख कारण बताते हैं. सबसे पहला कारण है कि अनधिकृत लोग हज में न शामिल हो सकें, क्योंकि कई लोग मल्टीपल-एंट्री वीजा पर देश में आते हैं और हज के दौरान अवैध रूप से इस धार्मिक आयोजन में शामिल हो जाते थे. इस कारण भीड़भाड़ और सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ते थे. दूसरा कारण अवैध रोजगार है. दरअसल लोग व्यापार और पारिवारिक वीजा के जरिए सऊदी में पहुंचे हैं और बिना इजाजत काम करते हैं. इस कारण लेबर मार्केट में दिक्कतें बढ़ती हैं.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    प्रभावित देश, जहां के नागरिकों के लिए लगी रोक

    प्रभावित देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अलजीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं. हालांकि अभी जिनके पास उमराह वीजा है, वे 13 अप्रैल तक सऊदी में रह सकते हैं.

    सवाल उठता है कि ऐसा सऊदी अरब ने क्यों किया?

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों पर वीजा बैन हज की सुरक्षा को लेकर लगाया है. सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि, बिना रजिस्ट्रेशन दूसरे देशों से हज में शामिल होने वाले लोगों को रोका जा सके. यह अस्थायी बैन जून के मध्य तक जारी रहेगा. हज समाप्त होने के बाद वीजा बैन हटा लिया जाएगा.

    इसे भी पढ़ें

    पिछले साल 1000 से अधिक लोगों की हो गई थी मौत

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने वीजा बैन का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि पिछले साल हज के दौरान 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें मृतकों में वैसे लोग शामिल थे, जो अनधिकृत रूप से हज में शामिल हुए थे. वैसे में सरकार की कोशिश है कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले हज यात्रियों को प्रवेश करने से रोका जाए.

    नहीं मानें, तो बढेंगी मुश्किलें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अवैध रूप से यात्री सऊदी अरब में रुकते हैं तो उन्हें पांच साल तक सऊदी में एंट्री से रोका जा सकता है. मंत्रालय ने अपील की है कि जिन देशों के लिए अस्थायी वीजा बैन किया गया है, उसके यात्री सख्ती से नियमों का पालन करें.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    83 %
    3.1kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    42 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    43 °

    अन्य खबरें