Viral Video: दिल्ली मेट्रो से हर दिन कोई न कोई अनोखा वीडियो सामने आता है, जो कभी हंसी का कारण बनता है तो कभी चौंका देता है. इस बार भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन के अंदर दो महिलाएं बैठने की सीट के लिए आपस में भिड़ गईं.
दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई और आसपास बैठे यात्री हैरान होकर यह नजारा देखते रहे. कई यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया.
इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से लाया गया भारत, झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी
Kalesh between two ladies inside kaleshi Delhi Metro over seat issues pic.twitter.com/tny8m7TSIx
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 23, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल इस क्लिप में साफ दिखता है कि चलते ट्रेन में दो महिलाएं सीट को लेकर पहले बहस करती हैं और फिर मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. एक महिला ने सूट-सलवार पहन रखा है जबकि दूसरी महिला कुर्ती और पजामा पहने हुए नजर आती है.
देखते-ही-देखते दोनों एक-दूसरे पर हमला करने लगती हैं. वीडियो में दिखता है कि कुर्ती पहनी महिला, सूट-सलवार वाली महिला को सीट पर गिरा देती है और उस पर चढ़कर मारने लगती है. सीट पर गिरी महिला भी पलटवार की कोशिश करती है, लेकिन दूसरी महिला के सामने कमजोर पड़ती दिखती है. कुर्ती वाली महिला उसे सीट पर दबोचकर रखती है, जिससे वह पूरी ताकत लगाने के बावजूद खुद को छुड़ा नहीं पाती. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे भी पढ़ें-
कमजोर दिल वालों के लिए खतरनाक, चूजे के रक्षक बाज ने सांप को किया बेबस
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी