Bihar News: बिहार के भागलपुर में भोलानाथ अंडरपास में कई दिनों से जलजमाव है. इसके पार करने के लिए लोगों को करतब दिखाना पड़ रहा है. बावजूद, इसके नगर निगम के जिम्मेदार बेफिक्र हैं. शहर में जलजमाव को हटाने के लिए लाखों कीमत की डिसिल्टिंग मशीन खरीदी गई है, जो आजकल निगम दफ्तर की शोभा बढ़ा रही है. वहीं, राष्ट्रीय खेल की तैयारी के मद्देनजर सफाई व्यवस्था में खुद को व्यस्त रख बेहतर कार्यशैली जताया जा रहा है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भोलानाथ आरओबी निर्माण के रास्ते में कीचड़ और जलमाव
यह भी पढ़ें-आतंकी को दोस्त बता बंगाल के युवक ने शेयर किया फोटो, लिखा ‘पाकिस्तानी भाई’; पुलिस ने दबोचा
भोलानाथ आरओबी निर्माण के रास्ते में भी कीचड़ और जलजमाव है. इससे होकर ही लोगों को गुजरना होता है. डीएम का साफ निर्देश है कि इस रास्ते को कम से कम चलने लायक बनाकर रखना है लेकिन, न तो ठेका एजेंसी को मतलब है और न ही निगम प्रशासन को. दोनों के बेफिक्र रहने से लोग परेशान है. वहीं, इस रास्ते में बड़ी फोर व्हीलर को भी प्रवेश करने से रोका नहीं जा रहा है. इससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है.