Home HelloCities24 स्पेशल Video: गांवों को स्मार्ट बनाने निकले भोला बाबू कौन हैं? मंत्री के साथ अमरपुर में की बड़ी पहल

Video: गांवों को स्मार्ट बनाने निकले भोला बाबू कौन हैं? मंत्री के साथ अमरपुर में की बड़ी पहल

0
Video: गांवों को स्मार्ट बनाने निकले भोला बाबू कौन हैं? मंत्री के साथ अमरपुर में की बड़ी पहल
मंत्री के साथ अमरपुर में की बड़ी पहल

Managing Director of Aristo Pharma: बिहार के गांवों को स्मार्ट बनाने की मुहिम अब जमीन पर उतरने लगी है. अरिस्टो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने अमरपुर पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत की. उनके साथ बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और अमरपुर विधायक जयंत राज कुशवाहा भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने गांव को गोद लेने का ऐलान किया और स्ट्रीट लाइट परियोजना का उद्घाटन किया. भोला बाबू ने कहा कि यह उनके बड़े भाई किंग महेंद्र का सपना था जिसे अब वे साकार करने निकले हैं.

किंग महेंद्र का सपना, भोला बाबू कर रहे साकार

अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू और मंत्री जयंत राज विशेष ट्रेन से सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचे. यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से अमरपुर पहुंचे, जहां एक गांव को गोद लेने और स्मार्ट स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना की शुरुआत की गई. भोला बाबू ने मंच से कहा कि “स्मार्ट सिटी सिर्फ शहरों तक सीमित न रहे, गांव भी वैसा ही बनें — यही हमारा सपना है.” उन्होंने इसे अपने दिवंगत भाई किंग महेंद्र की प्रेरणा बताया.

मंत्री ने जताया सहयोग, रोजगार को लेकर भी मिला आश्वासन

मंच पर उपस्थित भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि उन्होंने भोला बाबू से अनुरोध किया है कि वे अमरपुर विधानसभा के गांवों को मॉडल के रूप में विकसित करें और स्थानीय युवाओं को रोजगार दें. उन्होंने भरोसा जताया कि इस दिशा में सार्थक पहल की जाएगी. मंत्री ने कहा कि यदि निजी क्षेत्र आगे आए, तो बिहार के गांवों का कायाकल्प तय है.

गांवों के कायाकल्प की ओर एक बड़ा कदम

भोला बाबू की यह पहल अब एक नई उम्मीद बनकर उभर रही है. निजी क्षेत्र के इस कदम को ग्रामीण विकास में मील का पत्थर माना जा रहा है. गांव को गोद लेने से लेकर स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना इस बात का संकेत है कि आने वाला बिहार गांवों से बदलेगा.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version