Bhagalpur News: भागलपुर शहर के हृदय स्थल सैंडिस कंपाउंड में आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है. घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच चोरों ने चहारदीवारी के एक दर्जन से अधिक ब्लॉक के लोहे के ग्रिल काटकर चोरी कर लिए हैं, जिससे परिसर में प्रवेश का एक असुरक्षित रास्ता बन गया है.
सुरक्षा में सेंध
मुख्य गेट पर ताला लगे होने के बावजूद, चोरों ने चहारदीवारी के 12 से अधिक ब्लॉक के ग्रिल काटकर निकाल लिए हैं.
ताजे कट के निशान बताते हैं कि चोरी की वारदातें पिछले दो-तीन दिनों में भी हुई हैं.
इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और न ही चोरी रोकने के कोई प्रभावी उपाय किए गए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
असुरक्षित चोर रास्ता और असामाजिक तत्व:
चोरी के कारण चहारदीवारी में बने खुले रास्ते से सैंडिस कंपाउंड के अंदर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने की आशंका बढ़ गई है. परिसर के पश्चिमी हिस्से में घने जंगल होने के कारण यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
अतिक्रमण और निगरानी में बाधा
सैंडिस कंपाउंड के इस हिस्से में अतिक्रमण के कारण चहारदीवारी सीसीटीवी कैमरों के फ्रेम से बाहर है, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो रहा है.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआरओ पंकज कुमार के अनुसार, चहारदीवारी से सटे अधिवक्ताओं द्वारा झोपड़ी बना लेने से अतिक्रमण हुआ है.
अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM की बड़ी घोषणा, विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चिंता
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है, ताकि चहारदीवारी कैमरे की निगरानी में आ सके और इस तरह की वारदातों को रोका जा सके.
यह स्थिति राष्ट्रीय प्रतियोगिता की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रशासन को तत्काल इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाने चाहिए.