Home लाइफ स्टाइल Vastu Tips Raksha Bandhan: ये 4 चीजें रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में दीं, तो रिश्ता टूट सकता है!

Vastu Tips Raksha Bandhan: ये 4 चीजें रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में दीं, तो रिश्ता टूट सकता है!

0
Vastu Tips Raksha Bandhan: ये 4 चीजें रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में दीं, तो रिश्ता टूट सकता है!
इन चीजों को भूलकर भी न दें बहन को गिफ्ट

Vastu Tips Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देना हर भाई के लिए प्यार जताने का जरिया होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें तोहफे में देना अशुभ माना गया है. यदि आप इन वस्तुओं को बहन को गिफ्ट करते हैं, तो यह आपके पवित्र रिश्ते में दरार ला सकती है. जानिए कौन-सी चीजें रक्षाबंधन के दिन बिल्कुल नहीं देनी चाहिए, वरना बहन की जिंदगी और भाई-बहन का रिश्ता दोनों प्रभावित हो सकता है.

काले रंग के कपड़े: नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक

वास्तु शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन पर बहन को काले रंग के कपड़े तोहफे में नहीं देने चाहिए. काला रंग दुख, परेशानी और नेगेटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस रंग से जुड़े तोहफे रिश्तों में तनाव ला सकते हैं और दुर्भाग्य को बढ़ावा दे सकते हैं.

परफ्यूम: रिश्ते में दरार डालने वाला गंध

परफ्यूम की खुशबू भले ही आकर्षक लगे, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे रक्षाबंधन के दिन बहन को देना सही नहीं है. कई बार इसकी गंध निगेटिव ऊर्जा पैदा कर सकती है, जिससे पारिवारिक रिश्तों में दूरी आने लगती है. इससे विवाद और गलतफहमियां भी बढ़ सकती हैं.

घड़ी: समय का तोहफा बन सकता है मुसीबत

घड़ी को शनि देव से जोड़ा गया है. वास्तु के मुताबिक इसे गिफ्ट करने से शनि दोष लग सकता है. कई बार यह देखा गया है कि घड़ी के रुक जाने या खराब हो जाने से रिश्तों में भी ठहराव या टूटन आ सकती है. इसलिए घड़ी गिफ्ट करने से बचना चाहिए.

कांच का सामान: रिश्तों को चकनाचूर कर सकता है

कांच नाजुक होता है और वास्तु में इसे अशुभ माना गया है. रक्षाबंधन के दिन बहन को कांच का कोई सामान देना उसके और आपके रिश्ते को भी कमजोर बना सकता है. कांच टूटने का प्रतीक है, और यह संबंधों के टूटने की ओर संकेत कर सकता है.

Also Read- महंगे कपड़े पहनकर भी लगते हो सस्ते? जानिए क्यों

Also Read-बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट; सूजी पिज्जा टोस्ट की आसान रेसिपी

Also Read- लिपस्टिक का दोबारा इस्तेमाल ऐसे करें कि सब पूछें ‘कौन-सा प्रोडक्ट है?’

इसे भी पढ़ें-AI सेहत के लिए कितना सुरक्षित? जानें कैसे चैटबॉट्स बन सकते हैं मेंटल हेल्थ का खतरा

Exit mobile version