Home मनोरंजन बॉलीवुड PM मोदी की वायुसेना के साथ तस्वीर पर सितारों का उमड़ा देशप्रेम, वरुण धवन-करण कुंद्रा हुए भावुक

PM मोदी की वायुसेना के साथ तस्वीर पर सितारों का उमड़ा देशप्रेम, वरुण धवन-करण कुंद्रा हुए भावुक

0
PM मोदी की वायुसेना के साथ तस्वीर पर सितारों का उमड़ा देशप्रेम, वरुण धवन-करण कुंद्रा हुए भावुक
वरुण धवन-करण कुंद्रा हुए भावुक

Celebs Reacts On PM Modi Poses With Air Force: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर में भारतीय वायुसेना के जवानों के साथ तस्वीरें साझा करने के बाद, बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वरुण धवन और करण कुंद्रा ने विशेष रूप से इन तस्वीरों पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

वरुण धवन ने व्यक्त की देशभक्ति

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें पहली फोटो कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की है. अगली फोटो में पीएम मोदी जवानों के साथ पोज देते दिख रहे हैं. एक और फोटो में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह नजर आ रही हैं. चौथी तस्वीर में रेत से बना आर्ट है जिसके जरिए ऑपरेशन सिंदूर के लिए जवानों को सलामी दी गई थी.

‘भारत हम को जान से प्यारा है’

वरुण धवन ने इस पोस्ट में लिखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर, पूरा देश एकजुट होकर दुनिया को एक साफ संदेश दे रहा है कि आतंकवाद के मामले में भारत एक ही भाषा बोलेगा. हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं जहां सशस्त्र बलों में हमारे बहादुर पुरुष और महिलाएं हमारी रक्षा करेंगे. अपने देश के सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हम उनके लिए हमेशा कर्जदार रहेंगे. भारत हम को जान से प्यारा है. जय हिंद.’

करण कुंद्रा हुए भावुक

टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने भी पीएम मोदी के S400 के साथ पोज देने की तारीफ की. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आदमपुर में एस-400 के साथ पोज देना मोदी जी का सबसे बड़ा कदम था। ये मेरे लिए बहुत ही पर्सनल एक्सपीरियंस था क्योंकि मेरा परिवार आदमपुर से ताल्लुक रखता है और मेरे पापा अपनी टीनेज में वहीं से वायुसेना में शामिल हुए थे. मेरे पापा कहते हैं कि आज वे जो कुछ भी हैं, वो भारतीय वायुसेना से ट्रेनिंग, एजुकेशन और अनुशासन सीखने की वजह से है. जय हिंद।”

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version