US Open, Daniil Medvedev: अमेरिकी ओपन 2025 के शुरुआती राउंड में रूस के टेनिस स्टार और पूर्व विश्व नंबर-1 दानिल मेदवेदेव सुर्खियों में आ गए. मैच के दौरान उनका आपा खोना महंगा साबित हुआ. कोर्ट पर व्यवधान और अंपायर के फैसले से नाराज़ होकर उन्होंने खेल भावना से हटकर व्यवहार किया और गुस्से में रैकेट तोड़ दिया. नतीजतन, टेनिस अधिकारियों ने उन पर कुल 42,500 डॉलर का जुर्माना ठोक दिया, जो उनकी इनामी राशि का लगभग एक तिहाई हिस्सा है.
अनुचित आचरण पर सबसे बड़ा दंड
इसे भी पढ़ें-आंध्र को कहा अलविदा, अब त्रिपुरा से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे हनुमा विहारी
टूर्नामेंट रैफरी जैक गार्नर ने स्पष्ट किया कि मेदवेदेव को सबसे बड़ी सजा उनके असंयमित रवैये के लिए दी गई. अंपायर के निर्णय का विरोध करते समय उन्होंने न सिर्फ तीखी प्रतिक्रिया दी बल्कि कोर्ट पर अपने हावभाव से नाराज़गी भी जताई. इस खेल भावना-विरोधी व्यवहार पर 30,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया.
रैकेट तोड़ने पर अलग जुर्माना
मुकाबला खत्म होने के बाद भी मेदवेदेव का गुस्सा थमा नहीं. उन्होंने अपना रैकेट कोर्ट पर तोड़ दिया, जिसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए उन पर अतिरिक्त 12,500 डॉलर का दंड लगाया गया. टेनिस में इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता मानी जाती है और खिलाड़ियों को आर्थिक दंड झेलना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को चोट का झटका, चार स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर
फोटोग्राफर की मान्यता रद्द
घटना की शुरुआत तीसरे सेट में हुई, जब फ्रांस के खिलाड़ी बेंजामिन बोंजी 5-4 की बढ़त पर थे. उसी दौरान साइडलाइन पर मौजूद एक फोटोग्राफर की हलचल से खेल प्रभावित हुआ. अंपायर ग्रेग एलेंसवर्थ ने बोंजी को सर्विस दोहराने का मौका दिया, जिससे मेदवेदेव और ज्यादा भड़क उठे. बाद में टेनिस अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए उस फोटोग्राफर की मान्यता रद्द कर दी और उसे कोर्ट परिसर से बाहर भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी