Featured Image

TMBU News: तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी(TMBU) को जल्द ही 148 नये गेस्ट टीचर मिल जायेंगे. यह चार संकायाें के 17 विषयाें में गेस्ट टीचर होंगे. बताया जा रहा है कि नये गेस्ट टीचर को बिहार राज्य विवि सेवा आयाेग से असिस्टेंट प्राेफेसर की बहाली हाेने पर भी उनके लिए पद खाली नहीं करना पड़ेगा. विवि के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2024 के 31 दिसंबर तक विवि में खाली हुए शिक्षकों के पद के अनुसार गेस्ट टीचर की बहाली की जा रही है. बहाली कमेटी के संयोजक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

चयनित गेस्ट टीचर काे काॅलेज आवंटित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों में उक्त 17 विषयों में शिक्षकों की काफी कमी है. विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

206 आवेदकों का हुआ था इंटरव्यू

सबसे अधिक गेस्ट टीचर अंग्रेजी व सबसे कम अर्थशास्त्र और लाॅ में मिलेंगे. उधर, अतिथि शिक्षक नियुक्ति को लेकर बुधवार को अंतिम दिन पांच विषयों के लिए 206 आवेदकों का इंटरव्यू हुआ. बुधवार की रात 11 से दो-तीन बजे तक राजनीति विज्ञान के 65 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया. बताया जा रहा है कि देर तक इंटरव्यू चलने से कई अधिकारी व कर्मचारी की भी तबीयत खराब हो गयी थी. अतिथि शिक्षक नियुक्ति से कॉलेजों में उन विषयों में बेहतर ढंग से पठन-पाठन हो सकेगा.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: