Jio Network Down: 26 अगस्त 2025 को रिलायंस जियो के यूज़र्स ने नेटवर्क सेवाओं में अचानक गिरावट का सामना किया. देशभर में कई लोगों को कॉल करने में कठिनाई हुई और मोबाइल डेटा भी बाधित रहा. Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 6,500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं.
प्रमुख समस्याएं-
- लगभग 68% यूज़र्स ने कहा कि उन्हें सिग्नल नहीं मिल रहा था.
- 16% को मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई.
- बाकी 16% ने पूरी सेवाओं के बंद होने की शिकायत की.
कहां प्रभावित हुआ?
नेटवर्क समस्या कई प्रमुख शहरों में देखने को मिली, जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु शामिल हैं.
यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने अपनी नाराज़गी जताई. कुछ ने ऑफिस मीटिंग्स और ऑनलाइन क्लासेस में परेशानी आने की बात साझा की, जबकि कुछ ने इस घटना पर मज़ेदार मीम्स पोस्ट कर खूब वायरल हुए.
इसे भी पढ़ें-Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
कंपनी की प्रतिक्रिया
रिलायंस जियो ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कंपनी की तकनीकी टीम समस्या को जल्द ठीक करने में लगी हुई है.
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि भारत में डिजिटल सेवाओं पर निर्भरता बढ़ती जा रही है और छोटी तकनीकी खामियां भी आम जीवन को प्रभावित कर सकती हैं. यूज़र्स उम्मीद कर रहे हैं कि जियो जल्द ही समाधान लेकर आए और भविष्य में ऐसे आउटेज से बचाव के लिए कदम उठाए.
इसे भी पढ़ें-
iPhone 17 सीरीज की चारों मॉडल्स का हुआ खुलासा, लॉन्च डेट ने मचाई सनसनी
आज के चालाक पहेली ने दिमाग घुमा दिया, क्या आपने CORAL सही पकड़ा?