Forbes Billionaires 2025 List: दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपतियों वाला शहर कोई और नहीं बल्कि न्यूयॉर्क है, जहां 123 अरबपति रहते हैं और इनकी कुल संपत्ति 759 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. फोर्ब्स की 2025 की ग्लोबल अरबपति सूची में यह बात सामने आई है. लगातार 12 साल से न्यूयॉर्क इस लिस्ट में नंबर-1 बना हुआ है, सिर्फ 2021 में बीजिंग ने इसे पछाड़ा था. दिलचस्प बात यह है कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इस वैश्विक सूची में छठे स्थान पर है, जहां 67 अरबपति हैं और इनकी कुल संपत्ति 349 बिलियन डॉलर है.
फोर्ब्स की अरबपति सूची में भारत की मौजूदगी
फोर्ब्स के मुताबिक, छह देशों के 10 बड़े शहरों में कुल 3,028 अरबपति रहते हैं. ये शहर आर्थिक दृष्टिकोण से इतने मजबूत हैं कि निवेशकों और कारोबारियों के लिए स्वर्ग बन चुके हैं. भारत भले ही अमीरों की कुल संख्या में शीर्ष देशों में न हो, लेकिन मुंबई ने वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. दिल्ली और बेंगलुरु जैसे अन्य भारतीय शहर इस लिस्ट में पीछे हैं.
Also Read-बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला; जानकी मंदिर के लिए 883 करोड़, कलाकारों को मिलेगा पेंशन
टॉप-10 अरबपति शहर और संपत्ति
- न्यूयॉर्क – 123 अरबपति (कुल संपत्ति: $759 बिलियन)
- मॉस्को – 90 अरबपति ($409 बिलियन)
- हांगकांग – 72 अरबपति ($309 बिलियन)
- लंदन – 71 अरबपति ($355 बिलियन)
- बीजिंग – 68 अरबपति ($273 बिलियन)
- मुंबई – 67 अरबपति ($349 बिलियन)
- सिंगापुर – 60 अरबपति ($259 बिलियन)
- सैन फ्रांसिस्को – 58 अरबपति ($198 बिलियन)
- लॉस एंजेलिस – 56 अरबपति ($243 बिलियन)
अरबपतियों को क्यों खींचते हैं ये शहर?
इन शहरों में बिजनेस के लिए अनुकूल माहौल, बेहतर नीतियां और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली वातावरण जैसे कारण हैं, जो दुनियाभर के रईसों को आकर्षित करते हैं. खास बात ये है कि वित्त, रियल एस्टेट और रिटेल सेक्टर के अरबपति सबसे ज्यादा इसी सूची में हैं.
इसे भी पढ़ें-
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार