Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में सानिया मिर्जा ने ऐसा क्यों बोला? कपिल को भी कहा- ‘तू पागल है’!

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में सानिया मिर्जा ने ऐसा क्यों बोला? कपिल को भी कहा- ‘तू पागल है’!

0
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में सानिया मिर्जा ने ऐसा क्यों बोला? कपिल को भी कहा- ‘तू पागल है’!
Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: इस बार कपिल शर्मा के शो में कपिल और उनके जोक्स दोनों पर सानिया मिर्जा अकेली भारी पड़ती नजर आईं. जितना पूरी टीम मिलकर हंसा रही थी उतना ही सानिया मिर्जा भी हंसा रही थीं.

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का 11वां एपीसोड स्ट्रीम हो चुका है. इस बार कपिल शर्मा के शो में तीन जानी-मानी खिलाड़ी सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और मैरी कॉम मेहमान के तौर पर कपिल के साथ मस्ती करती दिखीं.

शो की शुरुआत से ही कपिल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अपने मेहमानों की टांग खींचते दिखे. लेकिन सानिया मिर्जा उनके हर सवाल और जोक का मुंहतोड़ जवाब देती दिखीं. शो में कपिल जैसे ही कोई जोक क्रैक करते उसका मजेदार जवाब सानिया के पास जरूर मौजूद होता.

शो के दौरान जब सानिया ने खींची कपिल की टांग
शो के दौरान ही सानिया मिर्जा को उनके बचपन के दिन याद दिलाते हुए कपिल कहते हैं कि आपने तो बहुत सारे टीवी सीरियल्स देखें हैं अपने जमाने में चलिए एक वैसा ही एक्ट करते हैं.

जब सास बने कपिल की बहू बनी सानिया मिर्जा ने क्रैक किए जोक
सास बनकर कपिल शर्मा बहू के रोल में सानिया की बनाई चाय मांगकर जब उसकी बुराई करते हैं. तो सानिया उन्हें सटीक जवाब देती हैं. दरअसल सास बने कपिल बहू की बुराई करते हुए उन्हें बुरा-भला कहते हैं. इसके जवाब में सानिया मिर्जा कहती हैं, ”ये किन जाहिलों में मैंने शादी कर ली”.

सानिया मिर्जा ने की और भी कई दिलचस्प बातें
सानिया से जब कपिल ने पूछा कि आपकी अगर बायोपिक बने तो आपका रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कौन सी होनी चाहिए. इसके जवाब में सानिया कहती हैं कि वो खुद अपना रोल निभाना चाहेंगी.

इसके अलावा, कपिल जब उनसे शाहरुख के हवाले से कहते हैं कि सानिया की बायोपिक में उन्होंने कहा था कि वो आपके लव इंट्रेस्ट बनना चाहेंगे. इस पर सानिया ने कहा, ”अभी पहले मैं लव इंट्रेस्ट ढूंढ तो लूं. लेकिन अगर शाहरुख होंगे तो मैं खुद फिल्म में काम करूंगी और अक्षय होंगे तो मैं डेफिनेटली करूंगी.”

कपिल को जब सानिया ने कहा- ‘तू पागल है’
कपिल खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए कहते हैं कि आप लोग गोल्ड मेडल पर जोक क्रैक करते हैं. इसके जवाब में सानिया फटाक से कहती हैं, ‘तू पागल है’. कपिल हंसते हुए जवाब देते हैं कि अगर मैं अपनी बीवी से ज्यादा किसी से डरता हूं तो वो सिर्फ सानिया ही हैं.

इसके अलावा, कपिल को जब अपनी हर बात का सटीक जवाब सानिया से ही मिलता है, तो वो ये भी कहते हैं कि क्या आप पिछले जन्म में मेरी जेठानी थीं.

हालांकि, ये सब कुछ काफी मजेदार तरीके से बोला गया. सीरियस कुछ भी नहीं था. कुल मिलाकर इस बार कपिल शर्मा एंड टीम के अलावा सानिया मिर्जा ने भी हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Exit mobile version