- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

IT Raid At Arya Residence and Restaurants: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता आर्य अब इनकम टैक्स विभाग की रडार पर आ गए हैं. बुधवार सुबह चेन्नई के अन्ना नगर, वेलाचेरी और दुरईपक्कम में आर्य से जुड़े मशहूर रेस्टोरेंट चेन ‘सी शेल’ पर IT विभाग की छापेमारी हुई. यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है. बताया जा रहा है कि इन रेस्टोरेंट्स का संबंध दुबई स्थित एक कंपनी से है और निवेश में कई गड़बड़ियों का शक जताया गया है. टीमों ने आर्य के घर की भी तलाशी ली है.
क्या है आरोप?
सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने पहले केरल के कोच्चि में एक टैक्स चोरी केस की जांच शुरू की थी. इसी कड़ी में पता चला कि दुबई की एक कंपनी ने चेन्नई में संचालित रेस्टोरेंट चेन ‘सी शेल’ में बड़ा निवेश किया था. इसी सिलसिले में बुधवार को चेन्नई की कई शाखाओं पर एक साथ छापेमारी की गई. यह रेस्टोरेंट चेन मुख्य रूप से अरबिक फूड के लिए मशहूर है और तमिलनाडु तथा केरल के कई हिस्सों में इसकी मौजूदगी है.
अभिनेता आर्य ने खरीदी थीं कुछ ब्रांच, घर पर भी छापा
बताया जा रहा है कि अभिनेता आर्य ने इस फूड चेन की कुछ ब्रांच खरीदी हैं और वे सीधे तौर पर इनके संचालन से जुड़े हैं. सुबह करीब 7 बजे आईटी टीम तीन वाहनों के काफिले के साथ अन्ना नगर स्थित शाखा पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की. इसके बाद वेलाचेरी और दुरईपक्कम की शाखाओं पर भी एक साथ कार्रवाई की गई. विभाग की कुल आठ टीमें एक साथ कई ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस्टोरेंट मालिकों और संबंधित लोगों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है.
आधिकारिक बयान का इंतजार, बढ़ सकती है मुश्किलें
हालांकि, अभी तक इस मामले में आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. छापेमारी के दौरान कौन-कौन से दस्तावेज जब्त हुए हैं और आर्य की भूमिका कितनी बड़ी है, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा. लेकिन एक्टर की छवि और इस हाई-प्रोफाइल रेड के कारण मामला अब चर्चा में आ गया है. जांच पूरी होने के बाद ही ये क्लियर हो पाएगा कि छापेमारी में क्या सबूत मिले और टैक्स चोरी के आरोपों की सच्चाई क्या है.
इसे भी पढ़ें-निरहुआ की नई फिल्म में चोर-पुलिस का खेल, ‘हमार नाम बा कन्हैया’ का ट्रेलर रिलीज
इसे भी पढ़ें-रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और विरासत की जंग, ट्रेलर रिलीज