31.8 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

गड्ढा खोदकर निकाला महिला का शव, 8 माह का बेटा लापता; मधुबनी में दोहरी हत्या की आशंका

Bihar Crime: आरोप है कि मृतका की सौतन और ससुर ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. महिला का शव घर के पीछे झाड़ियों में दफन मिला, जबकि बेटे की तलाश जारी है.

- Advertisement -

Bihar Crime: मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र स्थित नहरी गांव में एक महिला और उसके आठ माह के बेटे की हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान पूनम देवी (26 वर्ष) के रूप में हुई, जिसने तीन साल पहले गांव के ही बंधु कुमार राउत से प्रेम विवाह किया था. पुलिस के अनुसार, पूनम की हत्या 10 जून को उसकी सौतन और ससुर ने मिलकर की. महिला का शव घर के पीछे झाड़ियों में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. आठ माह का बेटा अभी भी लापता है और पुलिस को आशंका है कि उसकी भी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.

बंधु कुमार पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं. प्रेम विवाह के बाद दोनों पत्नियों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया. बंधु के पंजाब मजदूरी के लिए चले जाने के बाद ससुराल में हालात और बिगड़ गये. घटना की जानकारी मिलने पर बंधु पंजाब से गांव आया और पुलिस को सूचना दी.

थानाध्यक्ष सदन राम के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मां की हत्या की पुष्टि हो चुकी है, बेटे की तलाश जारी है. आरोपी सौतन और ससुर फरार हैं. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

प्रेम विवाह के बाद शुरू हुआ पारिवारिक विवाद

पूनम देवी ने तीन साल पहले नहरी गांव निवासी बंधु कुमार राउत से प्रेम विवाह किया था. पति मजदूरी के सिलसिले में पंजाब चला गया था, इसी बीच ससुराल में पहली पत्नी और ससुर के साथ विवाद बढ़ता गया. पुलिस के मुताबिक, 10 जून को सौतन और ससुर ने मिलकर पूनम की गला दबाकर हत्या की और शव को घर के पीछे झाड़ियों में गड्ढा खोदकर दफना दिया.

आठ महीने के बेटे का भी किया गया कत्ल!

पूनम का आठ माह का बेटा भी घटना के बाद से लापता है. पुलिस को आशंका है कि उसकी भी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम बच्चे की तलाश कर रही है. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मां की हत्या की पुष्टि हो चुकी है और बेटे की तलाश जारी है.

सूचना मिलने पर पंजाब से गांव लौटा पति

घटना की जानकारी मिलने पर पति बंधु कुमार राउत पंजाब से गांव लौटा और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. थानाध्यक्ष सदन राम के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और गांववालों से पूछताछ कर झाड़ियों से पूनम का शव बरामद किया.

आरोपी सौतन और ससुर फरार

घटना के बाद से पहली पत्नी और ससुर फरार हैं. बताया जा रहा है कि बंधु राउत की पहली शादी दस साल पहले हुई थी जिससे उसके तीन बच्चे हैं. प्रेम विवाह के बाद से ही दोनों पत्नियों के बीच विवाद बना हुआ था. पति की गैरहाजिरी में आरोपियों ने हत्या की साजिश रच डाली.

पुलिस ने शुरू की जांच, गिरफ्तारी जल्द

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे घरेलू कलह और आपसी रंजिश सामने आ रही है. डीएसपी ने कहा कि जांच में तेजी लायी जा रही है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
26 ° C
26 °
26 °
100 %
0kmh
100 %
Tue
30 °
Wed
31 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें