36.1 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: गले में फंदा डाल 10वीं के छात्र ने दी जान, कहा करता था- मेरी मृत्यु निश्चित है

Bhagalpur News: भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बाथ गांव में शुक्रवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह पहले भी कई बार मृत्यु की बातें कर चुका था. घटना के समय वह घर में अपनी बहन के साथ था.

सुलतानगंज के बाथ गांव में शुक्रवार सुबह 10वीं के छात्र ने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली. 16 वर्षीय किशोर घर में अपनी बहन के साथ था. उसने सुबह स्नान और पूजा के बाद खाना खाया और पढ़ने के बहाने कमरे में चला गया. काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर बहन ने दरवाजा खटखटाया. कोई उत्तर नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि वह साड़ी के फंदे से झूल रहा है.

परिजनों ने उसे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह बार-बार कहता था कि उसकी मृत्यु निश्चित है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

बहन की कोशिशें रहीं नाकाम

घटना के समय घर में किशोर की बड़ी बहन मौजूद थी. उसने दरवाजा तोड़कर भाई को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. आसपास की महिलाएं भी मदद के लिए आयीं लेकिन देर हो चुकी थी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, बार-बार मृत्यु की करता था बात

परिजनों के अनुसार किशोर बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. वह बार-बार कहता था कि उसकी मृत्यु निश्चित है. हालांकि परिवार वालों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. परिजन बताते हैं कि वह शांत स्वभाव का था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था.

पिता राजमिस्त्री, घटना के वक्त थे बाहर

मृत किशोर के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और घटना के वक्त भागलपुर में किसी निर्माण स्थल पर थे. सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. बाथ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये.

यूडी केस दर्ज, पुलिस कर रही है जांच

बाथ थाना पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और परिस्थिति के आधार पर आगे की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
47 %
0.1kmh
10 %
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close