Tej Pratap Yadav: भक्ति में लीन तेज प्रताप, बोले- ‘ना पूछो मुझसे मेरी पहचान…’, मंदिर से वायरल हुआ वीडियो

Featured Image

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने अलग अंदाज में चर्चा में हैं. शिवलिंग के सामने ध्यान में लीन तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा—”ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं… हर हर महादेव.” लेकिन इस बार उनकी भक्ति को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं, क्योंकि यह वीडियो कथित रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र का है.

रील बनाने पर फिर विवादों में तेज प्रताप

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तेज प्रताप द्वारा मोबाइल से रील बनाने का मामला गरमा गया है. मंदिर के ‘रेड जोन’ क्षेत्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके वायरल वीडियो में वे परिसर के भीतर नजर आ रहे हैं.

प्रशासन ने दी जांच की जानकारी

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच चल रही है. यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

सुरक्षा पर उठे सवाल

वीडियो के प्रसार के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं. लोगों का कहना है कि जब आम श्रद्धालुओं से मोबाइल तक छीन लिया जाता है, तो फिर तेज प्रताप जैसे वीआईपी को कैसे छूट मिली?

Also Read-
अन्य संबंधित खबरें: