
Bihar News: बिहार के भागलपुर में सावन की अंतिम सोमवारी से एक रात पहले बड़ा हादसा हो गया. कांवरियों से भरी एक डीजे पिकअप गाड़ी देर रात नदी में जा गिरी, जिससे 5 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा शाहकुंड थाना क्षेत्र के महतो स्थान के पास हुआ जब गाड़ी पानी से लबालब सड़क पर संतुलन खो बैठी. सभी मृतक युवक शाहकुंड प्रखंड के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.
मृतकों के नाम संतोष कुमार, मनोज कुमार, विक्रम कुमार, अंकुश कुमार और मुन्ना कुमार बताए जा रहे हैं. तीन युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकले लेकिन वे अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. डीजे गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए.
शाहकुंड के युवकों के लिए बनी काली रात
हादसा रविवार की रात लगभग 11.30 बजे हुआ जब पुरानी खेरही और कसवा खेरही गांव के 12 युवक पिकअप गाड़ी पर डीजे और जनरेटर के साथ नाचते-गाते सुल्तानगंज गंगा स्नान के लिए निकल रहे थे. जल चढ़ाने के बाद वे बांका के जैठोरनाथ धाम जाने वाले थे. रास्ते में बारिश के कारण बरसाती नदी सड़क से मिल गई थी. डीजे के तेज शोर और रात के अंधेरे में चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी.
देर रात तक चला शवों को निकालने का अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे. शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी बुलवाई गई. देर रात तक राहत कार्य चलता रहा. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है. अस्पताल में मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है और चालक की तलाश जारी है. कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर डर कर भाग गया है, जबकि अन्य का मानना है कि वह भी नदी में डूब गया.
इसे भी पढ़ें-
WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे
भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा