Home Home भागलपुर: वार्ड 50 में शुरू हुआ नाला और सड़क निर्माण, मेयर ने किया शिलान्यास

भागलपुर: वार्ड 50 में शुरू हुआ नाला और सड़क निर्माण, मेयर ने किया शिलान्यास

0
भागलपुर: वार्ड 50 में शुरू हुआ नाला और सड़क निर्माण, मेयर ने किया शिलान्यास
Mayor Dr Basundhara Lal

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 50 में सड़क और ढक्कन सहित नाले के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने किया. कार्यक्रम पार्षद पंकज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मेयर ने कहा कि इस कार्य से बारिश में जलजमाव से राहत मिलेगी और क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा. निगम की टीम ने भरोसा दिलाया कि काम तय समय पर पूरा किया जाएगा. मेयर ने इस दौरान वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

जलजमाव की समस्या से मिलेगा स्थायी समाधान

इस परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण के साथ-साथ ढक्कनयुक्त नाले का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे नालियों की नियमित सफाई और पानी की निकासी सुनिश्चित हो सकेगी. मेयर ने बताया कि यह योजना बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जिससे क्षेत्र में पानी लगने की की समस्या का समाधान हो.

Also Read: सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

मौके पर मौजूद रहे स्थानीय जनप्रतिनिधि और निगम पदाधिकारी

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता, मेयर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर शिलान्यास किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी जरूरतों को समझा. मेयर ने भरोसा दिया कि वार्ड 50 के समग्र विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में तथ्य छुपाकर बना पार्षद, अब हटेंगे मो. बदरुद्दीन! आदेश जारी

Exit mobile version