जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने सोमवार को एक नया इतिहास देखा, जब राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक जड़ दिया गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलते हुए बिहार के इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 35 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी. इस अविश्वसनीय पारी के साथ ही वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, और साथ ही आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी.
वैभव ने अपनी पारी में किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने अनुभवी भारतीय गेंदबाजों इशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन और डेब्यू कर रहे करीम जनत के ओवर में 30 रन बटोरकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅
Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
सूर्यवंशी की बल्लेबाजी ने सबको किया हैरान, द्रविड़ भी खड़े होकर बजाने लगे तालियां
वैभव सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर स्टेडियम में मौजूद हर कोई हक्का-बक्का रह गया. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, यहां तक कि राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी व्हीलचेयर से उठकर तालियां बजाने लगे. वैभव की तूफानी पारी का अंत 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 101 रन पर बोल्ड करके किया. उन्होंने अपनी 38 गेंदों की पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने संजू सैमसन के एक पारी में 10 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और अब आरआर के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है.
खेल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड
अपनी इस शतकीय पारी के दम पर वैभव सूर्यवंशी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं:
- आईपीएल में सबसे तेज शतक (भारतीय): 35 गेंद
- आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक: 14 वर्ष 32 दिन
- टी20 में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी: 14 वर्ष 32 दिन
- आरआर के लिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के: 11 छक्के
- आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक: 17 गेंद
- आरआर के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
- जीटी के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक
- आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)
- क्रिस गेल – 30 गेंद (आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु 2013)
- वैभव सूर्यवंशी – 35 गेंद (आरआर बनाम जीटी, जयपुर 2025)
- यूसुफ पठान – 37 गेंद (आरआर बनाम एमआई, मुंबई 2010)
- डेविड मिलर – 38 गेंद (पीबीकेएस बनाम आरसीबी, मोहाली 2013)
टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी:
- वैभव सूर्यवंशी – 14 वर्ष 32 दिन (आरआर बनाम जीटी, 2025)
- विजय जोल – 18 वर्ष 118 दिन (महाराष्ट्र बनाम मुंबई, 2013)
- परवेज हुसैन – 18 वर्ष 179 दिन (इमोन बरिशाल बनाम राजशाही, 2020)
- गुस्ताव मैककॉन – 18 वर्ष 280 दिन (फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड, 2022)
रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले टोटल
- 87/0 – बनाम GT जयपुर, 2025
- 85/1 – बनाम SRH हैदराबाद, 2023
- 81/1 – बनाम CSK अबू धाबी, 2021
वैभव सूर्यवंशी की यह ऐतिहासिक पारी निश्चित रूप से आईपीएल के इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गई है और उन्होंने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.