Bhagalpur News : ग्रामीण कार्य विभाग कहलगांव में एनएच-80 से अठगामा के बीच सड़क और हाईलेवल ब्रिज का अप्रोच रोड सहित निर्माण कराने जा रहा है. विभागीय हेडक्वार्टर से मंजूरी मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परियोजना पर कुल 13.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 15.70 करोड़ रुपये मेंटेनेंस राशि भी शामिल है.
ब्रिज की लंबाई 102.42 मीटर होगी, जबकि सड़क का निर्माण 1.400 किलोमीटर तक किया जाएगा. इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी है. निविदा के तहत टेक्निकल बिड 19 सितंबर को खोला जाएगा. सफल एजेंसियों का फाइनेंशियल बिड खोलकर चयन किया जाएगा और उसके बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
आवागमन की सुविधा होगी बेहतर
सड़क और पुल बनने के बाद इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही आसान और सुगम हो जाएगी. ग्रामीण इलाकों में लोगों को अब लंबे समय तक आवागमन की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.
72 महीने तक करना होगा मेंटेनेंस
ग्रामीण कार्य विभाग ने चयनित एजेंसी के लिए स्पष्ट शर्त रखी है कि उन्हें सड़क और पुल निर्माण के बाद 72 महीने तक नियमित मेंटेनेंस करना अनिवार्य होगा. इससे पुल और सड़क की मजबूती तथा टिकाऊपन सुनिश्चित होगी.
इसे भी पढ़ें-फसल क्षति आकलन पर समीक्षा बैठक, DM ने दिए सख्त निर्देश
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत